RRB JE Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB JE Recruitment 2025 का ड्राफ्ट वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट (DMS), केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) समेत कई पदों पर कुल 2570 वैकेंसी निकाली गई हैं. आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
कब से शुरू होंगे आवेदन?
RRB ने 18 सितंबर 2025 को भर्ती का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन की तारीख, लास्ट डेट, फीस भुगतान और परीक्षा तिथि की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर RRB की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- जनरल/ OBC/ EWS : ₹500/- (CBT में शामिल होने पर ₹400/- रिफंड)
- SC/ ST/ EBC/ महिला/ ट्रांसजेंडर : ₹250/- (पूरा शुल्क रिफंड)
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई-चालान से किया जा सकेगा.
आयु सीमा (Age Limit 2025)
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 36 वर्ष
(आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी.)
कुल पदों की संख्या
- 2570 पद
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)
- जूनियर इंजीनियर (JE) : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग या समकक्ष योग्यता.
- अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना होगा.
वेतनमान (RRB JE Salary 2025)
- प्रारंभिक वेतन : ₹29,300 से ₹38,400 प्रतिमाह
- पे लेवल : लेवल-6
- अन्य भत्ते : DA, HRA और TA भी शामिल.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
RRB JE भर्ती 2025 के लिए चयन इन चरणों में होगा:
- CBT-1 (ऑनलाइन परीक्षा)
- CBT-2 (ऑनलाइन परीक्षा)
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
- मेडिकल एग्जामिनेशन
- फाइनल सेलेक्शन लिस्ट
ऐसे करें आवेदन (How to Apply Online for RRB JE 2025)
- सबसे पहले RRB JE Notification 2025 PDF को ध्यान से पढ़ें.
- आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
- Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भरें.
- आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी निकाल लें.
यह भर्ती इंजीनियरिंग स्नातक और डिप्लोमा धारकों के लिए एक बड़ा मौका है. रेलवे में नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे आवेदन कर सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर सकें.
ये भी देखिए: