Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व इस साल 22 सितंबर 2025, सोमवार से धूमधाम के साथ शुरू हो रहा है. मां दुर्गा की भक्ति में डूबे ये नौ दिन 1 अक्टूबर तक चलेंगे और इसके बाद 2 अक्टूबर को विजयदशमी (दशहरा) का उत्सव मनाया जाएगा. इन दिनों देशभर में मंदिरों, घरों और पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है, अखंड दीप जलाए जाते हैं और भक्तजन माता रानी के भजन, कीर्तन और जागरण में शामिल होकर आशीर्वाद पाते हैं.
इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का भक्ति गीत ‘पूछे पवनवा ए माई’ भक्तों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है. यह गीत यूट्यूब चैनल Maa Amma Films Bhakti पर अपलोड किया गया है. खास बात यह है कि 24 सितंबर 2024 को रिलीज हुए इस गाने ने अब तक 6.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं और नवरात्रि की शुरुआत से पहले ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
गाने की खासियत
इस भक्ति गीत के बोल पंकज बसुधारी ने लिखे हैं, जबकि संगीत सरगम आकाश ने दिया है. गाने को अपनी दमदार आवाज़ में पवन सिंह ने गाया है, जिनके सुर भक्तों को सीधे मां दुर्गा की भक्ति में डूबो देते हैं. गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी अभिनेत्री चांदनी सिंह भी नजर आ रही हैं. गाने का निर्देशन दीपांश सिंह ने किया है और कोरियोग्राफी सनी और निकी की है.
गाने की कहानी और संदेश
इस गाने की सबसे खास बात है इसका संदेश। इसमें पवन सिंह जंगलों की कटाई और पर्यावरण को हो रहे नुकसान की चिंता मां दुर्गा के सामने जाहिर करते हैं.
अपनी व्यथा सुनाते हुए वे बताते हैं कि किस तरह पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से इंसान और प्रकृति दोनों प्रभावित हो रहे हैं. भक्ति और पर्यावरण संरक्षण का यह अनोखा संगम इस गीत को और भी खास बना देता है.
नवरात्रि में गूंजेगा भक्ति संगीत
नवरात्रि के नौ दिनों में भक्ति गीतों और जागरण का अपना अलग ही महत्व होता है. हर गली, हर मोहल्ले और हर पंडाल में भक्ति धुनें गूंजती हैं. ऐसे में पवन सिंह का यह गीत पहले से ही भक्तों की जुबान पर चढ़ गया है और नवरात्रि के पावन अवसर पर यह गाना निश्चित तौर पर भक्ति की महफिलों में छा जाने वाला है.
इस तरह नवरात्रि 2025 में जहां माता रानी की पूजा-अर्चना होगी, वहीं पवन सिंह का ‘पूछे पवनवा ए माई’ गीत भक्तों की आस्था और भक्ति का नया प्रतीक बनकर हर दिल में गूंजेगा.
ये भी देखिए:
Navratri 2025: ‘तू ही हवा पानी बारू हो’ गीत से खेसारी लाल यादव ने किया मंत्रमुग्ध, झूम उठें भक्त