₹10.50 लाख में आया Maruti Suzuki Victoris, 28.65 km/l माइलेज के साथ मिल रहे ये दमदार फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अपनी नई एसयूवी Victoris की कीमतों का ऐलान कर दिया है. यह कंपनी की अब तक की सबसे सुरक्षित कार मानी जा रही है, जिसने Global NCAP और Bharat NCAP दोनों में 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग हासिल की है. इसकी आधिकारिक बिक्री 22 सितंबर 2025 से शुरू होगी, जबकि बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है.

Maruti Suzuki Victoris की वेरिएंट-वाइज कीमतें

1.5L NA Smart Hybrid (Petrol) – 5MT

  • LXi: ₹10,49,900
  • VXi: ₹11,79,900
  • ZXi: ₹13,56,900
  • ZXi (O): ₹14,07,900
  • ZXi+: ₹15,23,900
  • ZXi+ (O): ₹15,81,900

1.5L NA Smart Hybrid (Petrol) – 6AT

  • VXi: ₹13,35,900
  • ZXi: ₹15,12,900
  • ZXi (O): ₹15,63,900
  • ZXi+: ₹17,18,900
  • ZXi+ (O): ₹17,76,900

1.5L NA Smart Hybrid (Petrol) – AllGrip Select (6AT)

  • ZXi+: ₹18,63,900
  • ZXi+ (O): ₹19,21,900

Strong Hybrid (e-CVT)

  • VXi: ₹16,37,900
  • ZXi: ₹17,79,900
  • ZXi (O): ₹18,38,900
  • ZXi+: ₹19,46,900
  • ZXi+ (O): ₹19,98,900

1.5L NA Petrol S-CNG – 5MT

  • LXi: ₹11,49,900
  • VXi: ₹12,79,900
  • ZXi: ₹14,56,900

इसके अलावा, Victoris को Maruti Suzuki Subscribe के जरिए भी लिया जा सकता है, जिसकी ऑल-इनक्लूसिव मासिक सब्सक्रिप्शन फीस ₹27,707 से शुरू होती है.

Maruti Suzuki Victoris: इंजन और स्पेसिफिकेशन्स

Victoris में वही पावरट्रेन और ड्राइवट्रेन दिए गए हैं जो Grand Vitara में मिलते हैं.

1.5L NA Petrol Engine

  • पावर: 103 Hp
  • टॉर्क: 139 Nm
  • गियरबॉक्स: 5-स्पीड MT / 6-स्पीड AT
  • ऑप्शन: CNG किट और AWD सिस्टम (ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में)
  • AllGrip Select सिस्टम: Auto, Snow, Sport और Lock मोड्स + Hill Descent Control

1.5L Strong Hybrid Setup

  • पावर: 92.5 Hp
  • टॉर्क: 122 Nm
  • गियरबॉक्स: e-CVT

Maruti Suzuki Victoris: माइलेज

  • 1.5L NA Petrol (MT): 21.18 km/l
  • 1.5L NA Petrol (AT): 21.06 km/l
  • 1.5L NA Petrol (AWD): 19.07 km/l
  • 1.5L Petrol CNG: 27.02 km/kg
  • Strong Hybrid: 28.65 km/l

क्यों है Maruti Suzuki Victoris खास?

  • अब तक की सबसे सुरक्षित मारुति कार – 5 Star Safety Rating
  • Hybrid और CNG विकल्प
  • Advanced AllGrip AWD System
  • हाई माइलेज (28.65 km/l तक)
  • किफायती सब्सक्रिप्शन ऑप्शन

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com