₹5,000 में आया AI+ Nova 5G और Pulse, दमदार बैटरी और 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

AI+ Nova 5G, Pulse: भारत में स्मार्टफोन मार्केट आज एक नया मोड़ ले चुका है. NxtQuantum Shift Technologies के अंतर्गत आने वाला नया स्मार्टफोन ब्रांड AI+ ने आज अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन्स AI+ Nova 5G और AI+ Pulse लॉन्च कर दिए हैं.

कीमत और उपलब्धता

AI+ ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Nova 5G और Pulse की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹5,000 रखी है. फोन की बिक्री Flipkart, Flipkart Minutes और Shopsy पर शुरू होगी. ई-कॉमर्स साइट पर इनके लिए डेडिकेटेड पेज पहले से ही लाइव है.

AI+ Nova 5G और Pulse के स्पेसिफिकेशन

  • दोनों स्मार्टफोन्स में कंपनी ने कई धांसू फीचर्स दिए हैं, जिनसे यह बजट सेगमेंट में अलग पहचान बना सकते हैं.
  • डिस्प्ले और डिज़ाइन: Nova 5G और Pulse कई रंगों में उपलब्ध होंगे, जिनमें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और पर्पल कलर ऑप्शंस शामिल हैं.
  • कैमरा: दोनों में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो इस प्राइस सेगमेंट में बड़ा आकर्षण है.
  • बैटरी: इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो लंबी बैकअप देगी.
  • स्टोरेज: फोन में 1TB तक एक्सपैंडेबल स्टोरेज का सपोर्ट होगा.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: कंपनी का दावा है कि ये फोन नए NxtQuantum OS पर चलेंगे, जिसमें लोकल AI इंजन दिए गए हैं.

चिपसेट:

  1. AI+ Nova 5G में 6nm Unisoc T8200 चिपसेट मिलने की उम्मीद है.
  2. AI+ Pulse 4G में 12nm Unisoc T7250 चिपसेट दिए जाने की चर्चा है.

भारत में बने स्मार्टफोन

AI+ का कहना है कि उनके सभी स्मार्टफोन पूरी तरह से भारत में डिजाइन और मैन्युफैक्चर किए जाएंगे. कंपनी यह भी सुनिश्चित कर रही है कि यूज़र्स का डेटा पूरी तरह भारत में ही, गूगल क्लाउड के MeitY अप्रूव्ड सर्वर्स पर सुरक्षित रखा जाएगा.

क्यों है खास AI+ Nova 5G और Pulse?

  • बेहद कम कीमत पर 5G स्मार्टफोन
  • दमदार बैटरी और हाई-स्टोरेज सपोर्ट
  • मेड-इन-इंडिया टैग के साथ डेटा सिक्योरिटी
  • बजट यूज़र्स और पहली बार 5G लेने वालों के लिए शानदार ऑप्शन

कुल मिलाकर, AI+ Nova 5G और Pulse ऐसे फीचर्स के साथ उतारे गए हैं, जो इन्हें सीधे बजट सेगमेंट में टक्कर का खिलाड़ी बना देंगे. अब देखना होगा कि यह नए स्मार्टफोन्स भारतीय ग्राहकों का कितना दिल जीत पाते हैं.

ये भी देखिए: 

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com