Ankita Lokhande Vicky Jain love story: मुंबई में टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. बिज़नेसमैन विक्की जैन हाल ही में एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए, जब उनके हाथ में कई शीशे के टुकड़े चुभ गए. हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और माइनर सर्जरी करनी पड़ी. डॉक्टर्स ने उनके हाथ में 45 टांके लगाए हैं.
Ankita का इमोशनल पोस्ट
पति की तकलीफ़ ने अंकिता को तोड़कर रख दिया है, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल नोट शेयर कर अपनी भावनाएं बयां कीं. उन्होंने पति संग कुछ खूबसूरत तस्वीरें डालते हुए लिखा, ‘मेरे हमसफ़र, हमेशा तुम ही थे जिसने मेरा हाथ थामा, मुझे सुरक्षित महसूस कराया और मुझे यह याद दिलाया कि चाहे पल कितना भी भारी क्यों न हो, प्यार हमेशा हल्का कर देता है.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘तुम गंभीर हालातों में भी मज़ाक करके मुझे हंसा देते हो. यही तो घर जैसा एहसास है. जल्द ठीक हो जाओ मेरे सबसे प्यारे विक्की. हम हर तूफान और हर जंग साथ लड़ेंगे… हमेशा की तरह. तुम मेरी ताकत हो, मेरी शांति हो और मेरा हमेशा हो. सभी लोग मेरे सबसे मज़बूत विक्की के लिए दुआ करें.’
अंकिता ने हैशटैग #AnVi के साथ यह पोस्ट लिखी, जिसे पढ़कर फैंस भी भावुक हो गए.
दोस्तों का भी मिला साथ
इस मुश्किल घड़ी में कपल के करीबी दोस्त और फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने विक्की के हॉस्पिटल बेड से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें अंकिता पति का हाथ थामे नज़र आ रही हैं.
संदीप ने लिखा, ’45 टांके, 3 दिन अस्पताल में और इतने दर्द के बावजूद विक्की की हिम्मत अभी भी अटल है. वह हमें हंसाते रहे, जैसे कुछ हुआ ही न हो. अंकिता, तुम किसी सुपरवुमन से कम नहीं, 72 घंटे लगातार पति के साथ खड़े रहना और उनकी ढाल बनना – यह तुम्हारा प्यार ही है जिसने उन्हें ताकत दी है.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘विक्की, अंकिता और विकास भैया… आप तीनों सच में सितारे हो. आपकी मोहब्बत, मजबूती और एक-दूसरे के लिए खड़ा रहने का जज़्बा हम सबको प्रेरणा देता है.’
फैंस की दुआएं
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई, फैंस ने कमेंट सेक्शन में विक्की जैन की सलामती की दुआएं करना शुरू कर दीं. हर कोई यही कह रहा है कि अंकिता और विक्की का रिश्ता मुश्किल हालात में भी दूसरों के लिए मिसाल बन गया है.
यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि यह दिखाती है कि सच्चा प्यार और साथ हर दर्द और हर तूफान से मज़बूत होता है. फैंस अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि विक्की जल्दी से ठीक होकर घर लौट आएं.
ये भी देखिए: