स्मूद गेमिंग और 4K एडिटिंग के लिए आया Acer Nitro V 15, दमदार फीचर्स और धांसू परफॉर्मेंस सिर्फ 1 लाख से कम में

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Acer Nitro V 15: गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप की दुनिया में Acer ने भारत में अपना नया Nitro V 15 लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप गेमर्स, स्टूडेंट्स और बजट-फ्रेंडली यूज़र्स के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. आकर्षक Obsidian Black डिजाइन और लेटेस्ट हार्डवेयर से लैस यह लैपटॉप 1 लाख रुपये से कम कीमत में बेहतरीन गेमिंग और प्रोडक्टिविटी अनुभव देने का वादा करता है.

Acer Nitro V 15 के वेरिएंट्स और प्रोसेसर

Acer ने इस लैपटॉप को दो वेरिएंट्स में पेश किया है:

  1. Intel Core i5 प्रोसेसर वाला मॉडल
  2. Intel Core i7-13620H प्रोसेसर वाला मॉडल

i7 वेरिएंट में Intel की हाइब्रिड आर्किटेक्चर टेक्नोलॉजी दी गई है, जो मल्टीटास्किंग और स्मूथ गेमिंग के लिए पावरफुल परफॉर्मेंस देती है. इसके साथ ही लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 5060 GPU मिलता है, जो लेटेस्ट AAA गेम्स को हाई फ्रेम रेट और शानदार विज़ुअल्स के साथ रन करने में सक्षम है.

डिस्प्ले और विज़ुअल एक्सपीरियंस

लैपटॉप में दिया गया है:

  • 15.6-इंच का Full HD डिस्प्ले
  • 165Hz रिफ्रेश रेट और 3ms रिस्पॉन्स टाइम
  • 100% sRGB कलर एक्यूरेसी

ये फीचर्स गेमर्स के लिए स्मूद विज़ुअल्स और क्रिएटर्स के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट्स पर काम करने का बेस्ट एक्सपीरियंस देते हैं.

कूलिंग और परफॉर्मेंस कंट्रोल

लंबे गेमिंग सेशंस के दौरान लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए इसमें डुअल-फैन, डुअल-इनटेक और डुअल-एग्जॉस्ट सिस्टम, NitroSense Key और मिलती है, जिससे यूज़र फैन स्पीड, परफॉर्मेंस और पावर प्लान्स को तुरंत एडजस्ट कर सकते हैं।

AI फीचर्स और ऑडियो-वीडियो टेक्नोलॉजी

Acer ने Nitro V 15 को AI फीचर्स से भी लैस किया है:

  • PurifiedVoice AI नॉइज़ कैंसलेशन
  • PurifiedView AI वेबकैम इम्प्रूवमेंट्स
  • ऑटो-फ्रेमिंग, बैकग्राउंड ब्लर और आई-कॉन्टैक्ट करेक्शन
  • PLANET9 ProClip गेमिंग हाइलाइट कैप्चर

साथ ही, DTS:X Ultra ऑडियो गेमिंग और एंटरटेनमेंट को थ्री-डी साउंड इफेक्ट्स के साथ और भी मज़ेदार बना देता है.

कनेक्टिविटी और स्टोरेज

Nitro V 15 में कनेक्टिविटी और स्टोरेज के भी दमदार ऑप्शन दिए गए हैं:

  • Wi-Fi 6
  • Thunderbolt 4 Type-C और HDMI 2.1 पोर्ट
  • USB 3.2 Gen 1 और RJ45 LAN पोर्ट
  • 32GB तक DDR5 RAM
  • 2TB PCIe Gen 4 NVMe SSD

लैपटॉप का वजन 2.1 किलोग्राम है और इसे स्टर्डी प्लास्टिक चेसिस में तैयार किया गया है.

कीमत और उपलब्धता

  • i5 वेरिएंट की कीमत – ₹89,999
  • i7 वेरिएंट की कीमत – ₹99,999

यह लैपटॉप Acer स्टोर्स, Acer की ऑनलाइन वेबसाइट, Amazon और Flipkart पर उपलब्ध होगा. Acer का लक्ष्य है कि इस लॉन्च के जरिए वो भारत के एंट्री-टू-मिड गेमिंग लैपटॉप सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करे.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com