Shahrukh Khan Jail Story: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है, जो दिखाता है कि कैसे एक मनगढ़ंत मैगज़ीन रिपोर्ट ने उनकी निजी ज़िंदगी और मानसिक चैन दोनों को हिलाकर रख दिया था.
शाहरुख ने बताया कि उस झूठी खबर के चलते वे इतने गुस्से में आ गए थे कि वे खुखरी (चाकू) लेकर सीधे उस मैगज़ीन के ऑफिस पहुंच गए और फिर घटनाएं कई चौकाने वाले मोड़ पर मुड़ीं, जिसका अंजाम गिरफ्तारी और जेल तक पहुंचा.
क्या था पूरा मामला?
शाहरुख ने बताया कि एक फिल्म मैगज़ीन ने उनके और किसी एक्ट्रेस के कथित अफेयर की खबर छाप दी. उस समय शाहरुख की शादी भी नई-नई हुई थी और यह झूठी ख़बरें गौरी खान और परिवार के लिए बेहद दुखद और अपमानजनक साबित हुईं. शाहरुख ने उस महिला पत्रकार को फ़ोन कर के कारण पूछा, तो उसने मज़ाक समझाकर टाल दिया. शाहरुख का कहना था कि यह मज़ाक नहीं था, उनके लिए यह जीस्मानी और सम्मान का सवाल बन गया.
खुखरी लेकर जाना और हाथापाई
इसी गुस्से में शाहरुख उस मैगज़ीन के दफ्तर पहुंच गए. अपने शब्दों में उन्होंने बताया, ‘मैंने लड़ाई की, लोगों को पीटा, मैंने बहुत ही घटिया हरकतें कीं… मैं उस समय दिल्ली वाला लड़का बन गया था.’
उन्होंने याद किया कि वहां एक छोटा लड़का शॉर्ट्स में बैठा था और वे अपने पास रखी खुखरी निकालकर उस पर वार कर बैठे, यह वही लम्हा था जब माहौल पूरी तरह बिगड़ गया. बाद में पुलिस ने आकर शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें शाम के बाद हिरासत में रखा गया ताकि जमानत मिलना मुश्किल हो.
लॉक-अप से फोन और परमात्मा जैसा अहसास
जेल में रहते हुए शाहरुख ने कहा कि उन्हें एक फोन करने का मौका मिला, पर उन्होंने किसी कानूनी मदद के बजाय उस ही पत्रकार को फोन किया जिसने खबर लिखी थी और उसे चेतावनी दी. उसी वक्त उन्हें एक अजीब एहसास हुआ — ‘मैं हिंदी फिल्मों का हीरो बनने के लिए बना हूं.’ यानी, जीवन और करियर के मायने उन्हें उसी क्षण और गहरा महसूस हुए.
जमानत किसने दिलवाई?
शाहरुख ने खुलासा किया कि उनकी जमानत अभिनेता नाना पाटेकर ने करवाई थी. शाहरुख ने नाना का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उस समय नाना ने उनकी बहुत मदद की और बीच-बचाव कर के उन्हें बाहर निकवाया.
शाहरुख की सीख और आज का शख्स
शाहरुख ने यह किस्सा खुद की जुबानी गंभीरता और थोड़ी शर्म के साथ सुनाया — वह मानते हैं कि उस समय वे बहुत गुस्से में थे और अब जब पीछे देखते हैं तो उस व्यवहार पर पछतावा होता है. यह मज़बूत बात है कि स्टार बनने से पहले के वो दर्दनाक पलों ने उन्हें सीख दी और आज वे एक संभल चुके, विचारशील शख्स बनकर दुनिया के सामने हैं.
ये भी देखिए: