सिर्फ ₹12,999 में लॉन्च हुआ Motorola का नया 5G टैबलेट, बैटरी और डिस्प्ले हैं जबरदस्त

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Moto Pad 60 Neo: टेक की दुनिया में मोटोरोला ने एक बार फिर धमाका किया है. कंपनी ने भारत में अपना नया टैबलेट Moto Pad 60 Neo लॉन्च कर दिया है. यह टैबलेट 5G सपोर्ट, दमदार बैटरी, स्टाइलिश डिजाइन और किफायती कीमत के साथ आता है. खास बात यह है कि इसे कंपनी ने भारत में सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट और एक ही कलर में पेश किया है.

Moto Pad 60 Neo: कीमत और उपलब्धता

भारत में Moto Pad 60 Neo की कीमत ₹17,999 रखी गई है. हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत यह टैबलेट केवल ₹12,999 में खरीदा जा सकता है, जिसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल होंगे. यह टैबलेट Pantone Bronze Green कलर में उपलब्ध होगा. बिक्री की शुरुआत अगले हफ्ते से Flipkart, मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर होगी.

 

Moto Pad 60 Neo: स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले:

  • 11-इंच का IPS डिस्प्ले
  • 2.5K (2560×1600 पिक्सल) रेजॉल्यूशन
  • 500 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • 90Hz रिफ्रेश रेट
  • TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन (Flicker Free और Low Blue Light)

प्रोसेसर और स्टोरेज:

  • MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर चिपसेट
  • Arm Mali-G57 MC2 GPU
  • 8GB LPDDR4x RAM + 128GB UFS 2.2 स्टोरेज
  • माइक्रो SD कार्ड से स्टोरेज 2TB तक एक्सपैंड

कैमरा:

  • रियर कैमरा: 8MP
  • फ्रंट कैमरा: 5MP (सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए)

ऑडियो और कनेक्टिविटी:

  • 4 स्पीकर सेटअप, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ
  • Wi-Fi 5, Bluetooth 5.2, GPS, GLONASS, Galileo, A-GPS सपोर्ट
  • IP52 रेटिंग (डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट)
  • नैनो SIM ट्रे (5G सपोर्ट)

बैटरी:

  • 7,040mAh बैटरी
  • 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • वजन: 480 ग्राम
  • मोटाई: 6.99mm

स्टाइलस और सेंसर

Moto Pad 60 Neo के साथ कंपनी Moto Pen Stylus भी बंडल कर रही है, जिससे यूजर्स नोट्स लिखने, स्केचिंग और क्रिएटिव काम कर पाएंगे. इसमें Accelerometer, Ambient Light Sensor और Hall Sensor जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

क्यों खास है Moto Pad 60 Neo?

मोटोरोला का यह नया टैबलेट उन यूजर्स के लिए शानदार ऑप्शन है जो बजट फ्रेंडली प्राइस में 5G टैबलेट, बड़ी स्क्रीन, स्टाइलस सपोर्ट और दमदार बैटरी चाहते हैं. खासकर स्टूडेंट्स, ऑनलाइन क्लास, कंटेंट क्रिएशन और एंटरटेनमेंट के लिए यह टैबलेट एक ऑल-राउंड पैकेज साबित हो सकता है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com