DDA Recruitment 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने साल 2025 के लिए बंपर भर्ती का ऐलान कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1732 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 अक्टूबर 2025 से 5 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कितने पदों पर होगी भर्ती?
DDA ने इस भर्ती में विभिन्न कैटेगरी और विभागों में पदों की घोषणा की है. इसमें डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, लीगल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, पटवारी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, माली और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) शामिल हैं.
कुल 1732 पदों का विवरण इस प्रकार है:
- डिप्टी डायरेक्टर – 09 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर – 46 पद
- असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर – 13 पद
- लीगल असिस्टेंट – 07 पद
- जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) – 171 पद
- सेक्शनल ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) – 75 पद
- पटवारी – 79 पद
- जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट – 199 पद
- माली – 282 पद
- मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) – 745 पद
अन्य पदों में प्लानिंग असिस्टेंट, आर्किटेक्चरल असिस्टेंट, प्रोग्रामर, सर्वेयर, नायब तहसीलदार, स्टेनोग्राफर आदि शामिल हैं.
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 12 सितंबर 2025
- आवेदन की शुरुआत – 6 अक्टूबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि – 5 नवंबर 2025
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 5 नवंबर 2025
- परीक्षा तिथि – जल्द घोषित की जाएगी
- एडमिट कार्ड – परीक्षा से पहले उपलब्ध कराए जाएंगे
योग्यता और आयु सीमा
- अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. इसमें 10वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा और पोस्ट-ग्रेजुएशन तक की डिग्रियां शामिल हैं.
- आयु सीमा पदों के अनुसार 21 से 30 वर्ष और कुछ पदों के लिए 35 से 40 वर्ष तक रखी गई है.
- विस्तृत जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों के आधार पर होगा:
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
- स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट / स्टेनोग्राफी टेस्ट (जहां लागू हो)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जामिनेशन
- फाइनल मेरिट लिस्ट
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले उम्मीदवारों को dda.gov.in पर जाना होगा.
- DDA Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.
- आवेदन पूरा होने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.
यह भर्ती राजधानी दिल्ली में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक DDA Recruitment 2025 Notification ध्यान से पढ़ें और सभी पात्रता मानकों की जांच कर लें.
ये भी देखिए: