TVS Jupiter Stardust Black Special Edition: भारत की लोकप्रिय टू-व्हीलर कंपनी TVS Motor Company ने अपनी हिट स्कूटर Jupiter 110 का एक नया एडिशन लॉन्च किया है. यह नया वेरिएंट Stardust Black Special Edition कहलाता है और इसकी शुरुआती कीमत ₹93,031 (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह स्कूटर मौजूदा Disc SXC वेरिएंट से ऊपर पोजिशन किया गया है और फिलहाल Jupiter का सबसे महंगा मॉडल है.
दमदार ऑल-ब्लैक डिजाइन
नए TVS Jupiter 110 Stardust Black का सबसे बड़ा आकर्षण इसका ऑल-ब्लैक कलर स्कीम है. पूरे बॉडीवर्क पर ब्लैक फिनिश दिया गया है, जबकि एग्जॉस्ट हीट शील्ड पर क्रोम का टच देखने को मिलता है. स्कूटर पर लगी सभी बैजिंग, कंपनी का लोगो और मॉडल का नाम ब्रॉन्ज़ ह्यू में फिनिश किए गए हैं, जो बाकी वेरिएंट्स के क्रोम बैजिंग से बिल्कुल अलग लुक देता है.
इंजन और परफॉर्मेंस
TVS Jupiter Stardust Black Special Edition में वही इंजन दिया गया है जो रेगुलर मॉडल में मिलता है.
- 113.3 cc एयर-कूल्ड इंजन
- 7.91 bhp की पावर
- 9.80 Nm का पीक टॉर्क
- CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
इसमें किक-स्टार्ट ऑप्शन नहीं दिया गया है, लेकिन इसे एक्सेसरी के तौर पर डीलरशिप से खरीदा जा सकता है.
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
राइड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने स्कूटर में एडवांस सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम दिया है.
- फ्रंट: टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन
- रियर: ट्विन-ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर (3-स्टेप एडजस्टेबल)
- ब्रेकिंग: 220 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक, 130 mm रियर ड्रम ब्रेक
- टायर्स: 90/90-12 ट्यूबलेस टायर (फ्रंट और रियर दोनों पर)
SmartXonnect टेक्नोलॉजी
टॉप-स्पेक वेरिएंट होने के कारण इस स्कूटर में कंपनी ने SmartXonnect कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए हैं. इसमें शामिल हैं:
- वॉयस असिस्टेंस
- डिस्टेंस-टू-एम्प्टी
- व्हीकल ट्रैकिंग
- एवरेज फ्यूल कंजंप्शन
- कॉल और SMS नोटिफिकेशन
- टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सपोर्ट
डायमेंशन्स
- लंबाई: 1,848 mm
- चौड़ाई: 665 mm
- ऊंचाई: 1,158 mm
- व्हीलबेस: 1,275 mm
- ग्राउंड क्लियरेंस: 163 mm
कुल मिलाकर, TVS Jupiter 110 Stardust Black Special Edition स्टाइल, टेक्नोलॉजी और पावर का एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. इसका ऑल-ब्लैक लुक उन लोगों को जरूर पसंद आएगा जो अपनी राइड में यूनिक और प्रीमियम फील चाहते हैं.
ये भी देखिए: