बॉलीवुड का सबसे बड़ा फ्लॉप एक्टर था नेपाल के पहले प्रधानमंत्री का पोता, 7 फिल्मों के बाद गायब, बहन बनी स्टार

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Siddharth Koirala Film Career: सितंबर 2025 में नेपाल एक गहरे राजनीतिक संकट से गुजर रहा है. देश में लगातार Gen-Z युवाओं के विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. शुरुआत सरकार द्वारा बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने से हुई, लेकिन धीरे-धीरे ये आंदोलन भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और बेरोजगारी के खिलाफ एक बड़े युवा विद्रोह का रूप ले चुका है.

पीएम ओली ने छोड़ा पद, देश से की फरारी

भारी दबाव और विरोध प्रदर्शनों के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने कुछ मंत्रियों के साथ इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर भाग गए. इसके बाद नेपाल के इतिहास में पहली बार एक महिला को प्रधानमंत्री बनाया गया है.

सुषिला कार्की बनीं नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री

नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुषिला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. यह एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि पहली बार नेपाल में कोई महिला देश की शीर्ष सत्ता पर पहुंची है.

नेपाल के पहले प्रधानमंत्री बीपी कोइराला और भारत से कनेक्शन

सुषिला कार्की के अंतरिम पीएम बनने के बाद एक बार फिर चर्चा में आए नेपाल के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद (बीपी) कोइराला, जिन्होंने 1959 से 1960 तक देश की बागडोर संभाली थी। बीपी कोइराला का भारत से गहरा नाता रहा.

उनके बेटे प्रकाश कोइराला नेपाल के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण मंत्री भी रह चुके हैं (2005–2006. वहीं, उनके पोते-पोती मनीषा कोइराला और सिद्धार्थ कोइराला ने बॉलीवुड में अभिनय का रास्ता चुना.

मनीषा कोइराला बनीं स्टार, सिद्धार्थ का करियर फीका

जहां मनीषा कोइराला ने बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई, वहीं उनके भाई सिद्धार्थ कोइराला को सफलता नहीं मिल सकी.

सिद्धार्थ कोइराला का फिल्मी सफर

  • सिद्धार्थ ने 2004 में फिल्म पैसा वसूल से निर्माता के रूप में शुरुआत की.
  • 2005 में उन्होंने अमेरिकी फिल्म Terrorism: Bio Attack लिखी, जो सीधे टीवी पर रिलीज हुई.
  • उसी साल उन्होंने बॉलीवुड में Fun – Can Be Dangerous Sometimes से एक्टिंग डेब्यू किया.
  • उनकी सबसे चर्चित फिल्म रही अनवर (2007)। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन इसके गाने मौला मेरे मौला और तोसे नैना आज भी लोकप्रिय हैं.
  • 2009 में आई उनकी दो फिल्में देख भाई देख और देशद्रोही 2 भी फ्लॉप रहीं.
  • 2014 में उन्होंने नेपाली फिल्म मेघा में किस्मत आजमाई, लेकिन वहां भी सफलता नहीं मिली.
  • इसके बाद सिद्धार्थ ने फिल्मों से दूरी बना ली और अब वह सार्वजनिक जीवन से लगभग गायब हो चुके हैं. बताया जाता है कि उनके पास एक निजी इंस्टाग्राम अकाउंट है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com