Ashneer Grover vs Salman Khan: ये किसी से छिपा नहीं है कि Ashneer Grover और Salman Khan के बीच रिश्ते कभी भी मीठे नहीं रहे. दोनों ने कई बार एक-दूसरे के बर्ताव पर खुलकर नाराज़गी जताई है, लेकिन अब मामला और दिलचस्प हो गया है.
जहां सलमान खान इस वक्त Bigg Boss 19 होस्ट कर रहे हैं, वहीं अशनीर ग्रोवर एक नए रियलिटी शो ‘Rise and Fall’ के होस्ट बन गए हैं. शो के प्रमोशन के दौरान अशनीर ने कुछ ऐसा कहा, जिससे सीधा नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारे-इशारे में सलमान खान और बिग बॉस पर ही तंज कस दिया.
वीकेंड पर आते हो भाई… – अशनीर का तंज
अशनीर ने कहा, ‘रियलिटी शो का फोकस हमेशा कंटेस्टेंट्स पर होना चाहिए। लेकिन भारत में एक बहुत बड़ा शो है जिसमें एक बहुत बड़ा सुपरस्टार है, और अब शो ज्यादा उसके बारे में हो गया है न कि कंटेस्टेंट्स के बारे में. असली मेहनत तो 24 घंटे कंटेस्टेंट करते हैं, भाई आप तो बस वीकेंड पर आते हो.’
उनका ये बयान सुनते ही लोगों को समझ आ गया कि वो सलमान खान और बिग बॉस की ही बात कर रहे थे.
पुराना गुस्सा – फोटो क्लिक न कराने का किस्सा
दरअसल, अशनीर और सलमान की खटपट कोई नई नहीं है. एक पुराने इंटरव्यू में अशनीर ने बताया था कि जब वो सलमान से एक एड शूट के दौरान मिले, तब सलमान के मैनेजर ने साफ कह दिया था कि भाई फोटो नहीं खिंचवाते.
अशनीर को ये बात इतनी बुरी लगी कि उन्होंने गुस्से में कहा, ‘मैंने कहा, नहीं खिंचवानी फोटो… जा तू भी भाड़ में… कौन सी हीरोपंती है ये?’
बिग बॉस 18 में भिड़ंत
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। साल 2024 में जब अशनीर Bigg Boss 18 में गेस्ट बनकर पहुंचे, तो सलमान ने मंच पर ही उन्हें आड़े हाथों ले लिया. सलमान ने कहा, ‘मीटिंग तुमसे नहीं, तुम्हारी टीम से हुई थी. तुमने इसे ऐसे पेश किया जैसे हमने तुम्हें बेवकूफ बनाया। ये गलत है.’ इस पर अशनीर को लाइव शो में ही माफी मांगनी पड़ी.
अब नई रियलिटी शो वॉर
अब जब अशनीर खुद अपने शो के होस्ट बन गए हैं, तो उन्होंने फिर से परोक्ष रूप से सलमान पर वार कर दिया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड का भाई और भारत का बिजनेस बैड बॉय – दोनों की ठन गई है.
ये भी देखिए: