Hero MotoCorp bike price cut 2025: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने ऐलान किया है कि वह GST 2.0 रिफॉर्म्स का पूरा फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएगी. यह फैसला 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. कंपनी का मानना है कि इस कदम से टू-व्हीलर्स की पहुंच, किफ़ायतीपन और गतिशीलता (mobility) और बढ़ेगी, खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों तथा निचले मध्यम वर्ग के लिए.
Hero MotoCorp का बड़ा ऐलान
कंपनी के सीईओ विक्रम कासबेकर ने कहा, ‘हम सरकार के GST 2.0 रिफॉर्म्स का स्वागत करते हैं, जो खपत बढ़ाएंगे, GDP ग्रोथ को मजबूती देंगे और भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेज़ी देंगे. देश के आधे से अधिक परिवार रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए टू-व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यह सुधार बेहद अहम है. त्योहारी सीजन से पहले यह क़दम दोपहिया वाहनों को और किफ़ायती बनाएगा और ग्राहकों को बड़ा फ़ायदा देगा.’
उन्होंने आगे कहा कि Hero MotoCorp अपने ग्राहकों को पूरा GST फायदा देकर ‘Make in India’ के विज़न को भी मज़बूत कर रही है.
ग्राहकों को कितना होगा फ़ायदा?
Hero MotoCorp ने घोषणा की है कि ग्राहकों को अब टू-व्हीलर्स पर ₹15,743 तक का सीधा फायदा मिलेगा. इससे कंपनी की लोकप्रिय बाइक और स्कूटर पहले से ज्यादा किफ़ायती हो जाएंगे.
मॉडल-वाइज GST 2.0 का लाभ (Ex-Showroom, Delhi):
- Karizma 210 – ₹15,743 तक
- Xoom 160 – ₹11,602 तक
- Xoom 125 – ₹7,291 तक
- Glamour X – ₹7,813 तक
- Super Splendor XTEC – ₹7,254 तक
- Destini 125 – ₹7,197 तक
- Splendor+ – ₹6,820 तक
- Pleasure+ – ₹6,417 तक
- Passion+ – ₹6,500 तक
- Xoom 110 – ₹6,597 तक
- HF Deluxe – ₹5,805 तक
त्योहारी सीजन में बढ़ेगी बिक्री
त्योहारी मौसम को देखते हुए यह कदम ग्राहकों के लिए किसी बड़े तोहफ़े से कम नहीं है. अब Splendor+, Glamour, Passion, Xtreme जैसी बाइक्स और Xoom, Destini, Pleasure+ जैसे स्कूटर पहले से और ज़्यादा सस्ते मिलेंगे.
इस घोषणा से Hero MotoCorp को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में बिक्री तेज़ी से बढ़ेगी और लाखों ग्राहकों को सस्ती कीमत पर नए टू-व्हीलर का सपना पूरा करने का मौका मिलेगा.
यह कदम न सिर्फ़ ग्राहकों की जेब हल्की करेगा, बल्कि टू-व्हीलर मार्केट में Hero MotoCorp की पकड़ और मज़बूत करेगा.
ये भी देखिए: