50MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ तूफान लेकर आ रहा Samsung Galaxy S26 Pro, स्पेसिफिकेशन्स हुआ लिक

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Samsung Galaxy S26 Pro: Samsung अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ Galaxy S26 पर काम कर रहा है और इसके लॉन्च में अभी कुछ महीने बाकी हैं. लेकिन लगातार लीक और अफवाहें इस फोन को चर्चा में बनाए हुए हैं. ताज़ा रिपोर्ट्स में Samsung Galaxy S26 Pro के CAD रेंडर्स सामने आए हैं, जिनमें इसके डिज़ाइन और कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है.

Samsung Galaxy S26 Pro का डिज़ाइन

नए रेंडर्स के मुताबिक, Galaxy S26 Pro का डिज़ाइन पिछले मॉडल Galaxy S25 जैसा ही रहेगा, लेकिन इसमें कुछ छोटे बदलाव नज़र आएंगे.

  • फोन में पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें तीन कैमरे होंगे.
  • Galaxy S25 में मॉड्यूल नहीं था, बल्कि कैमरा लेंस सिर्फ मेटल रिंग्स से घिरे थे.
  • नए डिज़ाइन में कैमरा और भी उभरा हुआ दिखेगा.
  • बाकी चीज़ें जैसे LED फ्लैश, पावर और वॉल्यूम बटन, और फ्रंट कैमरा की जगह पहले जैसी ही रहेगी.

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

  • डिस्प्ले: Galaxy S26 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन मिल सकती है, जो पिछले साल के 6.2 इंच डिस्प्ले से थोड़ी बड़ी होगी.
  • प्रोसेसर: फोन में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है. कुछ मार्केट्स में कंपनी इसे अपने नए Exynos प्रोसेसर के साथ भी उतार सकती है.
  • रैम: रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन की मेमोरी 12GB से बढ़ाकर 16GB RAM की जा सकती है. इसका कारण है Galaxy AI फीचर्स, जिन्हें ज्यादा पावरफुल हार्डवेयर की जरूरत होगी.

कैमरा अपग्रेड

अल्ट्रावाइड कैमरा: इस बार सबसे बड़ा बदलाव कैमरे में हो सकता है. पिछले साल का 12MP अल्ट्रावाइड लेंस अपग्रेड होकर अब 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा में बदले जाने की उम्मीद है.

इससे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का अनुभव और भी शानदार होने की संभावना है.

बैटरी बैकअप

Galaxy S26 Pro में 4,300mAh बैटरी दी जा सकती है। यह पिछले साल के 4,000mAh बैटरी से ज्यादा है, जिससे फोन की बैटरी परफॉर्मेंस बेहतर होगी.

कब लॉन्च होगा?

अभी तक सैमसंग ने Galaxy S26 सीरीज़ की लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन अनुमान है कि इसे अगले साल की शुरुआत में Galaxy Unpacked इवेंट में पेश किया जाएगा.

कुल मिलाकर, Samsung Galaxy S26 Pro पिछले मॉडल से थोड़ा बड़ा, ज्यादा पावरफुल और कैमरे के मामले में बेहतर अपग्रेड के साथ आने वाला है. इससे साफ है कि सैमसंग अपनी S-सीरीज़ को और भी मज़बूत बनाने की तैयारी में है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com