2025 Tata Nexon.ev: भारत की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज Nexon.ev को और प्रीमियम बनाने के लिए बड़ा अपडेट पेश किया है. कंपनी ने अब Nexon.ev के नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें ADAS (Advanced Driver Assistance System) की हाई-टेक सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं.
इनकी शुरुआती कीमत ₹17.29 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसके साथ ही टाटा ने Nexon.ev Dark Edition भी पेश किया है, जो स्टाइल और एक्सक्लूसिविटी का नया स्तर लेकर आया है.
क्या खास है नए ADAS वेरिएंट्स में?
नए ADAS-सज्जित Nexon.ev में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स जोड़े हैं, जिनसे ड्राइविंग अनुभव और सुरक्षा दोनों बेहतर हो जाते हैं. इसमें शामिल हैं:
- Traffic Sign Recognition (TSR)
- Lane Centering System (LCS)
- Lane Departure Warning (LDW)
- Lane Keep Assist (LKA)
- Forward Collision Warning (FCW)
- Autonomous Emergency Braking (AEB)
- High Beam Assist (HBA)
इसके अलावा, कार में अब रियर विंडो सनशेड और एंबियंट लाइटिंग भी दी गई है, जिससे यह और ज्यादा लग्जरी फील देती है.
Nexon.ev Dark Edition – ऑल ब्लैक का जलवा
टाटा ने Nexon.ev Dark Edition भी लॉन्च किया है, जो पूरी तरह ब्लैक थीम पर बेस्ड है.
- एक्सटीरियर पर डार्क ट्रीटमेंट
- इंटीरियर में ऑल-ब्लैक लेदरेट बोल्स्टर्ड सीट्स
- C75 बैटरी पैक के साथ 350-370 किमी की रियल-वर्ल्ड रेंज
- 20% से 80% चार्ज सिर्फ 40 मिनट में
- 15 मिनट चार्ज में 150 किमी तक की ड्राइविंग रेंज
- पैनोरमिक सनरूफ, विहीकल-टू-विहीकल चार्जिंग, विहीकल-टू-लोड टेक्नोलॉजी
- 31.24 सेमी का Harman टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 26.03 सेमी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
दमदार परफॉर्मेंस
नया Nexon.ev 45 वेरिएंट 45 kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो 106 kW (142 hp) की पावर और 215 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
कीमतें (एक्स-शोरूम)
- Empowered +A 45 – ₹17.29 लाख
- Empowered +A 45 Dark – ₹17.49 लाख
- Empowered +A 45 Red Dark – ₹17.49 लाख
नए अपडेट्स के साथ Tata Nexon.ev अब सिर्फ सेफ और स्टाइलिश ही नहीं, बल्कि हाई-टेक फीचर्स से लैस लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV बन चुकी है.
ये भी देखिए: