Bihar APO Exam 2025: 700 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, जानिए सिलेबस, परीक्षा और इंटरव्यू पैटर्न

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Bihar APO Exam Syllabus 2025: बिहार सरकार ने अभियोजन व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए एक अहम कदम उठाया है. राज्य मंत्रिमंडल ने बिहार अभियोजन सेवा संवर्ग (Bihar Prosecution Service) में कुल 760 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है. इनमें सहायक अभियोजन पदाधिकारी (APO) समेत कई महत्वपूर्ण पद शामिल होंगे.

यह कदम बिहार में न्याय व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक माना जा रहा है. सरकार का लक्ष्य है कि बढ़ते मामलों में समय पर और सटीक अभियोजन सुनिश्चित हो सके और आम जनता को त्वरित न्याय मिले.

Bihar APO सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर (Bihar APO Exam 2025) के लिए आधिकारिक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है. इस परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद अहम अपडेट है क्योंकि इससे उन्हें तैयारी को व्यवस्थित और रणनीतिक तरीके से करने में मदद मिलेगी.

BPSC की यह परीक्षा उम्मीदवारों की कानूनी जानकारी, विश्लेषणात्मक क्षमता और न्यायिक भूमिका के लिए उपयुक्तता की जांच करने के लिए आयोजित की जाती है. इसमें तीन चरण शामिल होते हैं:

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains)
  3. साक्षात्कार (Viva Voce)

बिहार APO प्रीलिम्स सिलेबस 2025

बिहार APO प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होती है, जिसे OMR शीट पर आयोजित किया जाता है. इसमें दो पेपर शामिल हैं:

  1. पेपर 1 (जनरल स्टडीज): 100 अंक
  2. पेपर 2 (लॉ पेपर): 150 अंक

हर पेपर की अवधि 2 घंटे होगी. सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे.

प्रीलिम्स पेपर 1: जनरल स्टडीज

  • करंट अफेयर्स
  • जीवन विज्ञान
  • सामान्य ज्ञान
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व, आविष्कार व खोजें
  • भारतीय इतिहास, कला और संस्कृति
  • भूगोल
  • भारतीय राजनीति और प्रशासन
  • अर्थशास्त्र

प्रीलिम्स पेपर 2: कानून (Law)

भारतीय संविधान की मूल बातें

  • भारतीय दंड संहिता, 1860 (IPC)
  • दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 (CrPC)
  • भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 (IEA)

बिहार APO मेन्स सिलेबस 2025

मुख्य परीक्षा सब्जेक्टिव टाइप होगी और इसमें कुल 7 पेपर होंगे. इनमें से तीन पेपर 100-100 अंकों के होंगे और चार पेपर 150-150 अंकों के.

पेपर व विषय:

  • पेपर 1 – जनरल स्टडीज: करंट इवेंट्स, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति-प्रशासन
  • पेपर 2 – हिंदी भाषा: निबंध, व्याकरण, गद्यांश
  • पेपर 3 – अंग्रेज़ी भाषा: निबंध, पत्र लेखन, व्याकरण, गद्यांश
  • पेपर 4 – भारतीय दंड संहिता (IPC)
  • पेपर 5 – भारतीय साक्ष्य अधिनियम (IEA)
  • पेपर 6 – दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC)
  • पेपर 7 – अन्य कानून:
  1. शस्त्र अधिनियम, 1959
  2. दहेज निषेध अधिनियम, 1961
  3. SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989
  4. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988
  5. विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908
  6. POSCO अधिनियम, 2012

बिहार APO साक्षात्कार (Viva Voce)

साक्षात्कार अंतिम चरण है जिसकी कुल वेटेज 100 अंक है. इसमें उम्मीदवार की कानूनी समझ, व्यक्तित्व, विश्लेषणात्मक क्षमता और भूमिका के प्रति उपयुक्तता की जांच की जाएगी. चयन सूची में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 35% अंक लाना जरूरी है.

बिहार APO तैयारी के लिए बेस्ट किताबें

सिलेबस को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञों ने कुछ महत्वपूर्ण किताबें सुझाई हैं:

  1. IPC: The Indian Penal Code – रतनलाल & धीरजलाल, Indian Penal Code – K.D. Gaur
  2. CrPC: Criminal Procedure – R.V. Kelkar, Code of Criminal Procedure – C.K. Takwani
  3. Evidence Act: Law of Evidence – बटुक लाल

इन पुस्तकों को तैयारी में शामिल करने से उम्मीदवारों को परीक्षा के सभी विषयों की गहरी समझ मिलेगी और उनकी तैयारी मजबूत होगी.

बिहार APO परीक्षा 2025 सिर्फ एक प्रतियोगी परीक्षा नहीं, बल्कि राज्य की न्यायिक प्रणाली में सेवा का मौका है. उम्मीदवारों को चाहिए कि वे पूरे सिलेबस की कॉपी अपने पास रखें और रणनीतिक ढंग से तैयारी करें. सही दिशा में मेहनत करने पर इस परीक्षा में सफलता पाना मुश्किल नहीं है.

ये भी देखिए:

Bihar APO Recruitment 2025: बिहार में 700 से अधिक पदों पर APO की वैकेंसी, जानिए भर्ती की पूरी डिटेल

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com