Hyundai: भारत में फेस्टिव सीज़न से ठीक पहले Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी दी है. कंपनी ने ऐलान किया है कि 22 सितंबर 2025 से लागू हो रहे GST दरों में कटौती का पूरा फायदा अब सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा. यानी अब आपकी पसंदीदा Hyundai कारें पहले से काफी सस्ती कीमत पर उपलब्ध होंगी.
Hyundai का आधिकारिक बयान
Hyundai Motor India Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर उनसू किम (Unsoo Kim) ने कहा, ‘हम भारत सरकार के इस दूरदर्शी और प्रगतिशील फैसले की सराहना करते हैं. यात्री वाहनों पर GST घटाना न सिर्फ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए राहत है बल्कि इससे करोड़ों ग्राहकों के लिए कार खरीदना आसान और किफायती हो जाएगा. Hyundai हमेशा देश के विकास की यात्रा में साथ खड़ा है और हम अपने ग्राहकों को वैल्यू, इनोवेशन और ड्राइविंग का असली मज़ा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
किस कार पर कितनी सस्ती हुई कीमतें?
GST 2.0 लागू होने के बाद Hyundai की सभी पॉपुलर कारों पर बड़ी प्राइस कटौती हुई है. इनमें सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को Hyundai Tucson पर मिलेगा, जिसकी कीमत में पूरे ₹2,40,303 तक की कटौती की गई है. वहीं सबसे लोकप्रिय Grand i10 Nios पर भी अब तकरीबन ₹73,808 तक सस्ता हो गया है.
मॉडल-वाइज कीमतों में कटौती (22 सितंबर 2025 से लागू)
- Grand i10 Nios: कीमत में कटौती (₹73,808 तक)
- Aura: कीमत में कटौती (₹78,465 तक)
- Exter: कीमत में कटौती (₹89,209 तक)
- i20: कीमत में कटौती (₹98,053 तक)
- i20 N Line: कीमत में कटौती (₹1,08,116 तक)
- Venue: कीमत में कटौती (₹1,23,659 तक)
- Venue N Line: कीमत में कटौती (₹1,19,390 तक)
- Verna: कीमत में कटौती (₹60,640 तक)
- Creta: कीमत में कटौती (₹72,145 तक)
- Creta N Line: कीमत में कटौती (₹71,762 तक)
- Alcazar: कीमत में कटौती (₹75,376 तक)
- Tucson: कीमत में कटौती (₹2,40,303 तक)
फेस्टिव सीज़न में ग्राहकों के लिए बड़ा फायदा
Hyundai का यह कदम त्योहारी सीज़न में ग्राहकों को बड़ी राहत देने वाला साबित होगा. ऑटो सेक्टर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस कटौती के बाद Hyundai की कारों की डिमांड ज़बरदस्त बढ़ेगी और ग्राहकों को कार खरीदने का बेहतरीन मौका मिलेगा.
ये भी देखिए: