Navratri 2025: नवरात्रि से पहले पर छाया पवन सिंह का भजन ‘अडहुल के फुल’, भक्तों में दिखा जबरदस्त क्रेज

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Navratri 2025, Adhul Ke Phool Bhakti: नवरात्रि 2025 के आगमन से पहले ही भक्ति और श्रद्धा का माहौल पूरे देश में छा गया है. पितृ पक्ष के खत्म होते ही मां दुर्गा की भक्ति में लीन होने वाले भक्तगण 9 दिनों तक देवी मां के अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना करेंगे.

ऐसे शुभ अवसर पर भक्ति गीत और भजन-कीर्तन का महत्व और भी बढ़ जाता है. इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह का नवरात्रि स्पेशल भक्ति गीत ‘अडहुल के फुल’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

पवन सिंह का वायरल गाना ‘अडहुल के फुल’

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह के इस गीत में भक्तिमय माहौल दिखाया गया है. गाने में पवन सिंह को मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते, चुनरी चढ़ाते और माता रानी के चरणों में भक्ति भाव से बैठकर गाते हुए दिखाया गया है. गीत की शुरुआत में पवन सिंह मां को प्रणाम करते हैं और फिर भक्तगण भक्ति में डूब जाते हैं.

इस गाने को साल 2023 में Maa Amma Films Bhakti यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. अब तक इसे 185 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो इस बात का सबूत है कि भक्तजन इस गीत को कितनी श्रद्धा और प्यार से सुन रहे हैं.

गीत की खासियत और क्रेडिट्स

‘अडहुल के फुल’ गीत को पवन सिंह ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है. इसके बोल जाने-माने लेखक विनय बिहारी ने लिखे हैं, जबकि संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. इस भक्ति गीत का निर्देशन रवि पंडित ने किया है. गाने की हर लाइन और धुन श्रोताओं को मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर कर देती है.

गीत में दिखाया गया दृश्य भी काफी भावुक है—एक महिला ‘अडहुल के फूल’ से माला तैयार करती है और पवन सिंह चुनरी चढ़ाने के लिए तैयार होते हैं. यह दृश्य श्रद्धालुओं को नवरात्रि की वास्तविक पूजा पद्धति से जोड़ देता है.

नवरात्रि में प्लेलिस्ट का हिस्सा बनाएं ये गाने

अगर आप नवरात्रि पर देवी मां के भक्ति गीत सुनना पसंद करते हैं, तो ‘अडहुल के फुल’ को अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें. इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री से एक और नवरात्रि स्पेशल गाना ‘नजरिया फेर द मईया’ भी खूब पसंद किया जा रहा है, जिसे सिंगर रितेश पांडे ने अपनी आवाज दी है.

नवरात्रि 2025 का भक्तिमय आगाज़

भक्तों के बीच नवरात्रि महोत्सव की धूम अभी से शुरू हो चुकी है. ऐसे में पवन सिंह का ‘अडहुल के फुल’ जैसे भक्ति गीत न सिर्फ माहौल को भक्तिमय बना रहे हैं, बल्कि नवरात्रि को और भी खास बना रहे हैं.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com