Dell Plus Alienware Area-51 And Aurora Laptops: Dell Technologies ने भारत में अपने लेटेस्ट लैपटॉप लाइनअप पेश किए हैं, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर्स और परफॉर्मेंस-ड्रिवन डिज़ाइन पर खास फोकस किया गया है.
इस लॉन्च में दो बड़ी प्रोडक्ट फैमिली शामिल हैं Dell Plus AI PCs जो क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए हैं और Alienware Area-51, Aurora गेमिंग लैपटॉप्स जो हाई-परफॉर्मेंस और हार्डकोर गेमर्स के लिए बनाए गए हैं.
Dell Plus AI PCs – AMD Ryzen AI प्रोसेसर से लैस
Dell ने अपने Plus सीरीज़ में तीन मॉडल उतारे हैं:
- Dell 14 Plus
- Dell 14 2-in-1 Plus
- Dell 16 Plus
ये सभी लैपटॉप AMD के नए Ryzen AI 300 सीरीज़ प्रोसेसर पर चलते हैं, जिसमें सबसे पावरफुल Ryzen AI 7 350 तक का ऑप्शन मिलता है.
इन लैपटॉप्स को खासतौर पर क्रिएटिव प्रोफेशनल्स और डेली यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो बैटरी बैकअप, पावर और स्मूद परफॉर्मेंस चाहते हैं.
Dell Plus सीरीज़ की खासियतें:
- FHD+ डिस्प्ले, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और Dolby Vision सपोर्ट
- Dolby Atmos ऑडियो और Realtek SounzReal स्पीकर्स
- Dell 14 Plus – बैटरी बैकअप 20 घंटे तक
- Dell 16 Plus – बैटरी बैकअप 22 घंटे तक
- Dell 14 2-in-1 Plus – 360° हिंगे और 19 घंटे बैकअप, Dell Active Pen सपोर्ट
- AI-आधारित नॉइज़ कैंसलेशन, वीडियो क्वालिटी एन्हांसमेंट
- FHD+ वेबकैम और Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी
- ExpressCharge टेक्नोलॉजी – 1 घंटे से कम में 80% चार्ज
- सस्टेनेबल मटीरियल जैसे recycled एल्युमिनियम और ocean-bound प्लास्टिक
- MIL-STD-810H टेस्टेड मजबूती के लिए
Alienware Area-51 और Aurora – गेमिंग के लिए हाई-परफॉर्मेंस दिग्गज
Dell की प्रीमियम गेमिंग ब्रांड Alienware ने भारत में अपनी Area-51 सीरीज़ की वापसी की है और साथ ही Alienware 16X Aurora को भी पेश किया है.
Alienware Area-51 (16 और 18 इंच मॉडल्स):
- Intel Core Ultra HX प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 50 सीरीज़ GPU
- WQXGA डिस्प्ले, 300Hz रिफ्रेश रेट, NVIDIA G-SYNC और Advanced Optimus सपोर्ट
- नई Cryo-Tech कूलिंग सिस्टम, 37% ज्यादा एयरफ्लो और 15% कम नॉइज़
- आकर्षक डिज़ाइन – Liquid Teal और Interstellar Indigo कलर ऑप्शंस
- ट्रांसपेरेंट Gorilla Glass पैनल जो लैपटॉप के इंटरनल दिखाता है
- Intel Core Ultra 9 275HX और RTX 5090 तक के कॉन्फ़िगरेशन
- Alienware का Element 31 थर्मल इंटरफेस और Zero Hinge डिजाइन
- 4K वेबकैम और Cherry Ultra Low-Profile मैकेनिकल कीबोर्ड
Alienware 16X Aurora:
- 16-इंच WQXGA डिस्प्ले, 240Hz रिफ्रेश रेट
- 155W परफॉर्मेंस पावर
- हल्का और स्ट्रीमलाइन डिज़ाइन – cushioned palm rest और chamfered edges
- Stealth Mode – कैफे, लाइब्रेरी जैसी जगहों पर शांत और डिस्क्रीट यूज़ के लिए
कीमत और उपलब्धता (Pricing & Availability)
Dell Plus AI PCs:
- Dell 14 Plus – ₹76,940
- Dell 14 2-in-1 Plus – ₹87,670
- Dell 16 Plus – ₹76,400
Alienware Gaming Laptops:
- Alienware 16X Aurora – ₹1,76,990
- Alienware 16 Area-51 – ₹3,09,990
- Alienware 18 Area-51 – ₹3,14,990
सभी नए मॉडल Dell.com, Dell Exclusive Stores, Croma, Reliance Digital, Vijay Sales और अन्य ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध हैं.
Dell ने इस लॉन्च के साथ साफ कर दिया है कि वह भारतीय बाजार में AI-ड्रिवन परफॉर्मेंस लैपटॉप्स और हाई-एंड गेमिंग मशीनों दोनों सेगमेंट को टारगेट कर रहा है. जहां Dell Plus सीरीज़ प्रोफेशनल्स और क्रिएटिव यूज़र्स के लिए पावर और बैटरी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करती है, वहीं Alienware सीरीज़ गेमिंग और एक्सट्रीम परफॉर्मेंस की मांग पूरी करती है.
ये भी देखिए: