₹2.59 करोड़ में आई Defender Octa Black, पावर और लग्जरी का शानदार कॉम्बिनेशन

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Land Rover Defender Octa Black: लग्जरी SUV निर्माता जगुआर Land Rover (JLR) ने अपनी नई और पावरफुल SUV Defender Octa Black से पर्दा उठा दिया है. यह कार अपने ऑल-ब्लैक लुक और दमदार फीचर्स की वजह से बेहद खास बन गई है. कंपनी ने इसे ₹2.59 करोड़ (ऑन-रोड प्राइस) में पेश किया है.

ऑल-ब्लैक थीम का जबरदस्त अंदाज़

नई Defender Octa Black को खास Narvik Black पेंट स्कीम में लॉन्च किया गया है, जिसे कंपनी Defender पैलेट का सबसे गहरा ब्लैक बता रही है. इसमें ग्लॉस फिनिश दिया गया है, साथ ही ग्राहक चाहें तो इसे मैट प्रोटेक्टिव फिल्म के साथ पर्सनलाइज भी कर सकते हैं.

SUV के लगभग 30 एक्सटीरियर एलिमेंट्स ब्लैक फिनिश में दिए गए हैं. इसमें शामिल हैं:

  • फ्रंट अंडरशिल्ड और रियर स्कफ प्लेट्स – सैटिन ब्लैक पाउडर कोट में
  • रिकवरी आईज – सैटिन ब्लैक फिनिश में
  • फ्रंट टो आई कवर और क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स – ग्लॉस ब्लैक फिनिश में
  • ग्रिल पर लैंड रोवर ओवल लोगो और डार्कन सिल्वर स्क्रिप्ट
  • एग्जॉस्ट साइलेंसर और सेंटर बॉक्स
  • 20 से 22 इंच के ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स और ब्लैक ब्रेक कैलिपर्स
  • केबिन: ब्लैक थीम का बोलबाला

इंटीरियर को भी ऑल-ब्लैक थीम में तैयार किया गया है. इसमें मिलते हैं:

  • Ebony Semi-Aniline लेदर और Kvadrat अपहोल्स्ट्री
  • सीटों पर नया परफोरेशन पैटर्न और बैकरेस्ट पर डिटेल्ड स्टिचिंग
  • सीट बैक और आर्मरेस्ट हिंज Carpathian Grey फिनिश में
  • डैशबोर्ड का क्रॉस-कार बीम सैटिन ब्लैक में
  • ऑप्शनल चॉप्ड कार्बन फाइबर फिनिश इंटीरियर के लिए

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

Defender Octa Black में वही 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन (BMW से sourced) दिया गया है, जो देता है:

  • 626 bhp की पावर
  • 750 Nm का पीक टॉर्क
  • SUV में 6D सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जिससे यह किसी भी कठिन ऑफ-रोड टेरेन पर आसानी से दौड़ सकती है.

इसके अलावा, इसमें खास Body and Soul Seats (BASS) दिए गए हैं, जो ड्राइविंग के दौरान बेहतरीन ऑडियो-वाइब्रेशन अनुभव कराते हैं. कार में 700-वॉट का 15-स्पीकर Meridian साउंड सिस्टम भी लगाया गया है.

टेक्नोलॉजी और नए अपडेट्स

Defender Octa Black में कंपनी ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं:

  • नया हेडलैम्प क्लस्टर और सिग्नेचर ग्राफिक
  • स्मोक्ड लेंस वाले नए फ्लश टेललाइट्स
  • 13.1-इंच का बड़ा PiviPro टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

कलर ऑप्शंस

नई ऑक्टा ब्लैक के साथ अब Defender Octa रेंज में और भी कलर शामिल हो गए हैं:

  • Sargasso Blue
  • Borasco Grey
  • पहले से उपलब्ध – Charente Grey और Petra Copper
  • जल्द ही लॉन्च होगा – Patagonia White Matte Wrap

कंपनी का बयान

Defender के मैनेजिंग डायरेक्टर मार्क कैमरून ने कहा, ‘Defender Octa पहले से ही सबसे ऊंचा और चौड़ा Defender है, जो किसी भी एक्सट्रीम टेरेन पर चलने में सक्षम है. लेकिन Defender Octa Black ने इसे और खास बना दिया है. हमारे क्लाइंट्स को ऑल-ब्लैक फिनिश बेहद पसंद आते हैं और हमने हर हिस्से को ब्लैक थीम से सजाकर इसे अल्टीमेट Tough Luxury Defender बना दिया है.’

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com