Land Rover Churchill Edition Defender V8: लैंड रोवर क्लासिक (Land Rover Classic) ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल को समर्पित एक बेहद खास गाड़ी पेश की है.
यह है Churchill Edition Defender V8, जो सिर्फ 10 यूनिट्स में बनाई जा रही है. इसका डिज़ाइन और रंग उस 1954 Series I लैंड रोवर से प्रेरित है, जिसे चर्चिल को उनके 80वें जन्मदिन पर गिफ्ट किया गया था.
चर्चिल की यादें और नई झलक
1954 की सीरीज़ I में चर्चिल के लिए खास इंतज़ाम किए गए थे—जैसे उनके बड़े कद के हिसाब से चौड़ी सीट और उनके पसंदीदा ईंट लगाने वाले ट्रॉवेल (bricklaying trowel) के लिए खास जगह… अब इस नई एडिशन में भी लैंड रोवर ने वही पुरानी झलक दोबारा जिंदा की है.
इस SUV को Bronze Green Heritage पेंट में तैयार किया गया है. इसके लिए कंपनी ने खास रिसर्च की और स्विट्ज़रलैंड के Emil Frey Classics Museum में जाकर चर्चिल की असली कार से पेंट का सैंपल लिया. इसके साथ 16-इंच के स्टील व्हील्स, गैल्वेनाइज्ड बंपर्स और मैश ग्रिल भी पुराने मॉडल की झलक देते हैं.
दमदार इंजन और जबरदस्त परफॉर्मेंस
चर्चिल की पुरानी गाड़ी को एक साधारण 4-सिलेंडर इंजन ताकत देता था, लेकिन नई एडिशन में कंपनी का 5.0-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड V8 इंजन है. यह 405hp की पावर और 380lb.ft टॉर्क पैदा करता है.
0 से 60 मील प्रति घंटा (लगभग 96 kmph) की स्पीड सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है.
इसमें 8-स्पीड ZF ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है.
सस्पेंशन को Eibach कॉइल स्प्रिंग्स, Bilstein डैम्पर्स और अपग्रेडेड एंटी-रोल बार्स का खास ट्रीटमेंट दिया गया है, जिससे यह SUV अब किसी स्पोर्ट्स कार जैसी रेस्पॉन्सिव ड्राइविंग देती है.
चर्चिल जैसी लग्ज़री फीलिंग
इंटीरियर में आपको मिलेगा बेहद प्रीमियम Bridge of Weir semi-aniline लेदर (बोतल ग्रीन कलर) जो सीट्स से लेकर ग्रैब हैंडल तक हर जगह नजर आता है. इसके साथ Windsor Ebony ट्रिम दिया गया है.
डैशबोर्ड पर है एक स्पेशल टाइमपीस, जो चर्चिल की पसंदीदा Pol Roger Champagne से इंस्पायर्ड है. वहीं, मॉडर्न फीचर्स में इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी शामिल है.
हैंडक्राफ्टेड मास्टरपीस
हर यूनिट को लैंड रोवर क्लासिक की कोवेंट्री (UK) फैसिलिटी में कई सौ घंटों की मेहनत से बनाया जा रहा है. बेस के तौर पर 2012-2016 के बीच बने डिफेंडर मॉडल लिए गए हैं, जिन्हें पूरी तरह से अपग्रेड और कस्टमाइज़ किया गया है.
स्पेक शीट
- मॉडल: Classic Defender V8 Churchill Edition
- इंजन: 5.0L V8, 405hp, 380lb.ft टॉर्क
- गति: 0-60 mph सिर्फ 5.9 सेकंड (90), 6.1 सेकंड (110)
- टॉप स्पीड: 106 mph
- वेरिएंट्स: 90/110 Station Wagon, 90 Soft Top
- लिमिटेड एडिशन: सिर्फ 10 यूनिट
कीमत और उपलब्धता
- 90 Station Wagon – £232,500 (~₹2.9 करोड़)
- 90 Soft Top – £242,500 (~₹3 करोड़)
- 110 Station Wagon – £246,000 (~₹3.05 करोड़)
ये सभी गाड़ियां लिमिटेड एडिशन हैं और सिर्फ 10 ग्राहकों को मिलेंगी.
ये भी देखिए: