Bihar APO Recruitment 2025: बिहार सरकार ने अभियोजन सेवा संवर्ग को और मज़बूत बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. बिहार अभियोजन सेवा संवर्ग (Bihar Prosecution Service) में कुल 760 नए पदों का सृजन किया गया है. इनमें सहायक अभियोजन पदाधिकारी (APO) समेत कई अहम पद शामिल हैं. इस फैसले के बाद राज्य में अभियोजन व्यवस्था को और कारगर बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
नए पद और बदलाव
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के लागू होने के बाद बिहार सरकार ने यह कदम उठाया है. इस आदेश के तहत:
- कुल 760 पदों पर भर्ती निकालने की नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
- 18 सहायक अभियोजन पदाधिकारी के पुराने पदों को समाप्त कर दिया गया है.
- कई पदों के नाम और श्रेणी में बदलाव किया गया है.
मुख्य पदनाम इस प्रकार हैं:
- जिला अभियोजन पदाधिकारी / Chief Prosecutor (पे लेवल-13)
- अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी / अपर लोक अभियोजक (पे लेवल-11 और 12)
- सहायक अभियोजक (Assistant Prosecutor) (पे लेवल-11)
- अभियोजन पदाधिकारी (Prosecution Officer) (पे लेवल-09)
जिला अभियोजन निदेशालय के लिए नए पद
बिहार सरकार ने जिला अभियोजन निदेशालय के लिए भी विशेष पद स्वीकृत किए हैं. इनमें शामिल हैं:
- 38 उप निदेशक (पे लेवल-13)
- 38 सहायक निदेशक (पे लेवल-12)
- 76 अभियोजन पदाधिकारी (पे लेवल-09)
- 38 निम्नवर्गीय लिपिक (पे लेवल-02)
यानी, केवल जिला अभियोजन निदेशालय के लिए 190 नए पद बनाए गए हैं.
खर्च और स्वीकृति
इन 760 पदों पर नियुक्ति से राज्य सरकार पर लगभग ₹94.75 करोड़ का वार्षिक खर्च आएगा. इस पर मंत्रिपरिषद ने 2 सितंबर 2025 को मुहर लगा दी है.
भर्ती प्रक्रिया और उम्मीदवारों के लिए अवसर
इस फैसले के बाद बिहार में APO भर्ती परीक्षा 2025 के जरिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को नौकरी का मौका मिलने वाला है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) या संबंधित आयोग द्वारा जल्द ही भर्ती की अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है.
बिहार में अभियोजन सेवा संवर्ग को मज़बूत करने के लिए यह कदम ऐतिहासिक माना जा रहा है. जहां एक ओर न्यायिक प्रणाली को गति मिलेगी, वहीं दूसरी ओर युवाओं को सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर मिलेगा.
ये भी देखिए: