₹14.99 लाख में आई 2025 Hyundai Alcazar, पैनोरमिक सनरूफ के साथ मिल रहा ADAS सेफ्टी पैकेज

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 Hyundai Alcazar: ह्युंडई मोटर इंडिया ने 2025 Alcazar का फेसलिफ्टेड वर्ज़न पेश कर दिया है। यह 3-रो मिडसाइज़ SUV ह्युंडई क्रेटा पर बेस्ड है, लेकिन अब इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं. एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक, Alcazar को और प्रीमियम और फैमिली-फ्रेंडली बनाने की कोशिश की गई है.

कीमत और वेरिएंट्स

नई Hyundai Alcazar की कीमत ₹14.99 लाख से शुरू होकर ₹21.74 लाख तक जाती है. SUV कुल 46 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. बेस मॉडल Alcazar Executive है, जबकि टॉप वेरिएंट Signature 6Str Diesel AT DT है.

  1. Executive (पेट्रोल MT) – ₹14.99 लाख, 1482cc, 17.5 kmpl
  2. Executive Diesel (MT) – ₹15.99 लाख, 1493cc, 20.4 kmpl
  3. Prestige (पेट्रोल MT) – ₹17.22 लाख
  4. Signature Diesel AT – ₹21.74 लाख (टॉप मॉडल)

सभी वेरिएंट्स पर औसतन 1 महीने की वेटिंग पीरियड है.

डिजाइन और एक्सटीरियर

  • नई Alcazar अब सिर्फ ‘बड़ी क्रेटा’ नहीं दिखती है. फेसलिफ्ट मॉडल को Hyundai Palisade से इंस्पिरेशन मिली है.
  • फ्रंट डिज़ाइन: एंड-टू-एंड कनेक्टेड लाइटिंग, H-शेप DRLs, LED हेडलैम्प्स और मस्कुलर बम्पर
  • साइड प्रोफाइल: 18-इंच डुअल-टोन अलॉय, सिल्वर क्लैडिंग और बड़ा क्वार्टर ग्लास
  • रियर डिज़ाइन: H-शेप पैटर्न वाली वर्टिकल टेललाइट्स और Alcazar बैजिंग के साथ नया ब्लैक पैनल
  • SUV की फिट-फिनिश और पेंट क्वालिटी शानदार है, और अब Alcazar को अपनी खुद की पहचान मिल गई है.

इंटीरियर और स्पेस

  • Alcazar का केबिन अब और ज्यादा लग्ज़री टच के साथ आता है.
  • केबिन थीम: नेवी ब्लू और ब्राउन शेड्स, लेदर सीट्स और सॉफ्ट-टच मैटेरियल
  • 1st Row: पावर-एडजस्टेबल सीट्स, वेंटिलेशन, और बड़ा आर्मरेस्ट
  • 2nd Row: कैप्टन सीट्स (6-सीटर) या बेंच सीट (7-सीटर), बॉस मोड, स्लाइड और रिक्लाइन फंक्शन, विंग्ड हेडरेस्ट
  • 3rd Row: बच्चों के लिए बेहतर, लेकिन एडल्ट्स के लिए थोड़ी तंग
  • बूट स्पेस 180-लीटर से 579-लीटर तक मिलता है, जो फैमिली ट्रिप्स के लिए काफी है.

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

Alcazar में फीचर्स की लिस्ट लंबी है:

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन + Bose 8-स्पीकर साउंड सिस्टम
  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • डुअल-ज़ोन AC, वेंटिलेटेड सीट्स
  • 360-डिग्री कैमरा + ब्लाइंड व्यू मॉनिटर
  • ADAS Level-2 सेफ्टी पैकेज (एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट आदि)

इंजन और परफॉर्मेंस

Alcazar दो पावरट्रेन विकल्पों में आती है:

  1. 1.5L टर्बो-पेट्रोल: 160PS, 253Nm, 6MT/7DCT (फ्यूल एफिशिएंसी: सिटी ~9 kmpl, हाईवे ~15 kmpl)
  2. 1.5L डीज़ल: 116PS, 250Nm, 6MT/6AT (फ्यूल एफिशिएंसी: सिटी ~13 kmpl, हाईवे ~18 kmpl)

पेट्रोल इंजन स्मूद और पॉवरफुल है, जबकि डीज़ल बेहतर माइलेज के लिए बेस्ट चॉइस है.

सेफ्टी

नई Alcazar में 6 एयरबैग्स, ESC, VSM, हिल स्टार्ट असिस्ट, ISOFIX, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स और ADAS लेवल-2 मिलता है. यह SUV अब पहले से ज्यादा सेफ और टेक-लैस्ड हो गई है.

वेरिएंट रिकमेंडेशन

  • Prestige: बजट-फ्रेंडली और फीचर-लोडेड
  • Corporate: डीज़ल चाहने वालों के लिए बेस्ट
  • Premium: लग्ज़री + एडवांस्ड सेफ्टी पैकेज
  • Signature: ऑटोमैटिक और 6-सीटर लेआउट चाहने वालों के लिए टॉप चॉइस

2025 Hyundai Alcazar अब सिर्फ Creta का बड़ा वर्ज़न नहीं है. यह SUV फैमिली के लिए कम्फर्ट, लग्ज़री और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. हालांकि, अगर आपको वाकई एक प्रैक्टिकल 7-सीटर चाहिए तो Mahindra XUV700 और Tata Safari बेहतर रहेंगे. लेकिन अगर आप Creta जैसा पैकेज ज्यादा प्रीमियम टच में चाहते हैं, तो Alcazar फेसलिफ्ट आपके लिए सही ऑप्शन है.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com