₹24,600 में लॉन्च हुआ ZTE Nubia Air, मिलेगा दमदार बैटरी और धांसू AI फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

ZTE Nubia Air: टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी ZTE ने बर्लिन में आयोजित IFA 2025 इवेंट के दौरान अपना नया स्मार्टफोन Nubia Air लॉन्च कर दिया है. यह फोन अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन सेगमेंट में आया है, जहां हाल ही में Samsung Galaxy S25 Edge भी पेश किया गया था. Nubia Air की सबसे बड़ी खासियत इसका बेहद पतला 5.9mm स्लिम प्रोफाइल है.

दमदार डिस्प्ले और डिज़ाइन

ZTE Nubia Air में 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन है. फोन बेहद हल्का है और सिर्फ 172 ग्राम वजन का है.

फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए इसे IP68 + IP69 + IP69K सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह स्मार्टफोन हर तरह के टफ कंडीशन में टिक सकता है.

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

यह स्मार्टफोन Unisoc T8300 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. खास बात यह है कि इसमें वर्चुअल RAM फीचर भी है, जिससे RAM को 20GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कंपनी का दावा है कि इसमें दिया गया AI Performance Engine CPU को ऑप्टिमाइज करता है, कम इस्तेमाल होने वाले ऐप्स को फ्रीज़ कर देता है और बैटरी की लाइफ को 20% तक बढ़ा देता है.

कैमरा फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए Nubia Air में 50MP का मेन कैमरा (EIS सपोर्ट के साथ) दिया गया है, जो शानदार फोटो और वीडियो कैप्चर करता है. इसके साथ ही फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है.

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा है.

कैमरे में कई AI बेस्ड फीचर्स जैसे Video Anti-Shake, AI Super Night, AI HDR और VLOG Mode भी दिए गए हैं. इसके अलावा AI Magic Editor और Magic Eraser जैसे टूल्स भी मौजूद हैं.

AI फीचर्स और स्मार्ट टूल्स

  • यह फोन सिर्फ डिज़ाइन और कैमरा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कई दमदार AI फीचर्स भी दिए गए हैं.
  • AI Real-time Translate: कॉल के दौरान टू-वे ट्रांसलेशन
  • AI Conversation Translate: आमने-सामने बातचीत का रियल-टाइम अनुवाद
  • AI Noise Cancellation 3.0 और Echo Cancellation: कॉलिंग एक्सपीरियंस को और भी क्लियर बनाता है.

बैटरी और चार्जिंग

ZTE Nubia Air में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने फिलहाल चार्जिंग स्पीड की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन बैटरी ऑप्टिमाइजेशन के कारण इसका बैकअप लंबा चलने का दावा किया गया है.

कीमत और उपलब्धता

ZTE Nubia Air की शुरुआती कीमत $279 (लगभग ₹24,600) रखी गई है. यह फोन 8GB + 256GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

यह सबसे पहले यूरोप में उपलब्ध होगा.

इसके बाद यह दक्षिण-पूर्व एशिया, लैटिन अमेरिका और मिडिल ईस्ट जैसे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा.

कंपनी इसे Titanium Black, Streamer Black और Titanium Desert कलर ऑप्शन में लेकर आई है.

कुल मिलाकर, ZTE Nubia Air उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो स्टाइलिश, अल्ट्रा-स्लिम और दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन चाहते हैं.

ये भी देखिए: 

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com