Citroen Basalt X: फ्रेंच कार निर्माता Citroen ने भारतीय बाज़ार में अपनी कूपे-एसयूवी लाइनअप को मजबूत करते हुए Basalt X वेरिएंट पेश किया है. कंपनी ने इसे टॉप-स्पेक Max ट्रिम से भी बेहतर अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया है.
इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹9.42 लाख रखी गई है और 22 अगस्त से इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. ग्राहक सिर्फ ₹11,000 टोकन अमाउंट देकर इस एसयूवी को बुक कर सकते हैं.
डिज़ाइन और लुक
नई Citroen Basalt X का डिज़ाइन ज्यादातर पहले जैसा ही है और यह Citroen C3X की तर्ज पर बनाई गई है. सबसे बड़ा बदलाव है इसका नया Basalt X बैज, जो अब इसके टेलगेट पर लगाया गया है.
फ्रंट में डीआरएल हेडलैम्प के ऊपर दिए गए हैं, जो इसे एक अलग पहचान देते हैं.
स्लोपिंग रूफलाइन इसकी कूपे एसयूवी लुक को और भी आकर्षक बनाती है.
इंटीरियर और केबिन
- Basalt X Max वेरिएंट के केबिन में कई प्रीमियम टच दिए गए हैं.
- डैशबोर्ड पर स्लांटेड पैटर्न इम्प्रिंट्स और ब्रॉन्ज़ ट्रिम एक्सेंट्स मिलते हैं.
- सीटों और इंटीरियर में टैन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री का नया कॉम्बिनेशन दिया गया है.
- डैशबोर्ड को और प्रीमियम बनाने के लिए लेदरट का इस्तेमाल किया गया है.
वेरिएंट्स और कीमतें (एक्स-शोरूम)
- You (Petrol MT) – ₹7.95 लाख
- Plus – ₹9.42 लाख (NA Petrol MT), ₹10.82 लाख (Turbo-Petrol MT), ₹12.07 लाख (Turbo-Petrol AT)
- Max – ₹11.63 लाख (Turbo-Petrol MT), ₹12.90 लाख (Turbo-Petrol AT)
दमदार फीचर्स
Basalt X Max वेरिएंट को फीचर्स के मामले में और भी हाई-टेक बनाया गया है.
इसमें कंपनी का नया Cara Conversational Assistant दिया गया है, जो सिर्फ ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में मिलेगा.
- फ्लाइट स्टेटस चेक करना
- ट्रैफिक और रूट ऑप्टिमाइजेशन
- व्हीकल हेल्थ अपडेट
- मल्टीमीडिया सपोर्ट
- कॉलिंग, SOS सिग्नल और स्मार्ट रिमाइंडर सेट करना
इसके अलावा फीचर लिस्ट में शामिल हैं:
- वेंटिलेटेड सीट्स
- क्रूज़ कंट्रोल
- कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट
- व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग
- एलईडी फॉग लाइट्स
- ऑटो-डिमिंग IRVM
- ऑप्शनल 360-डिग्री कैमरा
इंजन और परफॉर्मेंस
1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन – 110hp पावर, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ.
एंट्री-लेवल वेरिएंट्स – 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 82hp पावर, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ.
कुल मिलाकर, Citroen Basalt X स्टाइल, टेक्नोलॉजी और पावर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन पेश करती है. खासतौर पर इसका नया Cara असिस्टेंट इसे सेगमेंट में और भी स्मार्ट बनाता है.
ये भी देखिए: