POWERGRID Recruitment 2025: देश की अग्रणी सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWERGRID) ने 2025 में बंपर भर्ती का ऐलान किया है. कंपनी ने फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के कुल 1543 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 अगस्त 2025 से 17 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती का पूरा विवरण
POWERGRID ने यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर निकाली है. इसमें इलेक्ट्रिकल, सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन डिसिप्लिन के इंजीनियर और डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं.
- कुल रिक्तियां – 1543
- फील्ड इंजीनियर (Electrical): 532
- फील्ड इंजीनियर (Civil): 198
- फील्ड सुपरवाइजर (Electrical): 535
- फील्ड सुपरवाइजर (Civil): 193
- फील्ड सुपरवाइजर (Electronics & Communication): 85
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 27 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे से)
- आवेदन की आखिरी तारीख: 17 सितंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
- एज लिमिट व अनुभव की कट-ऑफ तिथि: 17 सितंबर 2025
- लिखित परीक्षा की तारीख: जल्द ही वेबसाइट पर जारी होगी
योग्यता
फील्ड इंजीनियर:
- फुल टाइम B.E./B.Tech/B.Sc (इंजीनियरिंग) – इलेक्ट्रिकल या समकक्ष
- न्यूनतम 55% अंक जरूरी
फील्ड सुपरवाइजर:
- फुल टाइम डिप्लोमा – इलेक्ट्रिकल/सिविल/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन या समकक्ष
- न्यूनतम 55% अंक जरूरी
वेतनमान और सैलरी पैकेज
फील्ड इंजीनियर:
- बेसिक पे ₹30,000/-
- पे बैंड: ₹30,000 – 3% – 1,20,000/-
- इंडस्ट्रियल डीए, एचआरए, पर्क्स (35%) मिलाकर सालाना CTC करीब ₹8.9 लाख
फील्ड सुपरवाइजर:
- बेसिक पे ₹23,000/-
- पे बैंड: ₹23,000 – 3% – 1,05,000/-
- इंडस्ट्रियल डीए, एचआरए, पर्क्स (35%) मिलाकर सालाना CTC करीब ₹6.8 लाख
आवेदन शुल्क
- फील्ड इंजीनियर: ₹400/-
- फील्ड सुपरवाइजर: ₹300/-
- SC/ST/PwBD/ExSM कैटेगरी: शुल्क माफी
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कॉमन FTE लिखित परीक्षा 2025 के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की तिथि पावरग्रिड की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी होगी.
कैसे करें आवेदन?
- उम्मीदवार powergrid.in पर जाएं.
- ‘Careers’ सेक्शन में Field Engineer & Supervisor Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सबमिट करें.
- फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रखें.
अगर आप इंजीनियरिंग या डिप्लोमा होल्डर हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. पावरग्रिड जैसी महारत्न कंपनी में काम करने का अवसर युवाओं के लिए करियर का बड़ा दरवाजा खोल सकता है.
ये भी देखिए: