AC and TV GST reduced: देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर GST (Goods and Services Tax) में कटौती की गई है. सरकार ने टैक्स प्रणाली को सरल बनाते हुए ज्यादातर सामान को अब केवल दो स्लैब 5% और 18% में शामिल कर दिया है.
यह बड़ा बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. इसका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा, क्योंकि अब महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान और जरूरी सेवाएं पहले से सस्ती हो जाएंगी.
टीवी, एसी और डिशवॉशर पर घटा टैक्स
अब तक कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर 28% GST देना पड़ता था. लेकिन 56वीं GST काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि इन पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया है. इसमें शामिल हैं:
- एयर कंडीशनर (AC)
- 32 इंच से बड़े टीवी (LED और LCD समेत)
- मॉनिटर्स और प्रोजेक्टर
- डिशवॉशिंग मशीनें
इस बदलाव के बाद इन प्रोडक्ट्स की कीमतों में करीब 8–9% की गिरावट आएगी.
कितना होगा फायदा?
अगर कोई टीवी 40,000 रुपये का है तो पहले उस पर 28% टैक्स यानी 11,200 रुपये जुड़ता था. अब नए 18% GST रेट से केवल 7,200 रुपये टैक्स लगेगा. यानी एक ही टीवी पर ग्राहक को लगभग 4,000 रुपये की बचत होगी.
- 43 इंच टीवी पर कीमत 2,000 रुपये तक घटेगी
- 75 इंच बड़े टीवी पर कीमत में 23,000 रुपये तक की कटौती
- एसी और डिशवॉशर पर 3,500–4,500 रुपये तक सस्ते
इंडस्ट्री का क्या कहना है?
हायर इंडिया के प्रेसिडेंट सतीश एनएस ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया. उनका कहना है कि पहली बार इलेक्ट्रॉनिक कैटेगरी में इतनी बड़ी टैक्स कटौती की गई है. उन्होंने कहा, ‘कीमतें लगभग 8% तक गिरेंगी, जिससे खपत बढ़ेगी. हालांकि कुछ लोग नए रेट लागू होने तक खरीदारी टाल सकते हैं, लेकिन बाद में यह पेंडिंग डिमांड जरूर पूरी होगी।”
सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स ही नहीं और भी चीजें होंगी सस्ती
GST रेट कटौती सिर्फ टीवी और एसी तक सीमित नहीं है. इसके तहत दवाइयां और हेल्थकेयर सेवाएं, शिक्षा सेवाएं, खेती-किसानी से जुड़ी मशीनरी, छोटी कारें और 350cc तक की बाइकें भी सस्ती होंगी.
फेस्टिव सीजन पर जोर
सरकार का मानना है कि इस कदम से आम आदमी का बोझ कम होगा और त्योहारों के मौसम में खर्च बढ़ेगा, जिससे बाजार को नई जान मिलेगी. दरअसल, 22 सितंबर से ही नवरात्रि की शुरुआत होती है और यही समय इलेक्ट्रॉनिक्स व गाड़ियों की खरीदारी का पीक सीजन माना जाता है.
कुल मिलाकर, यह फैसला आम उपभोक्ता के लिए राहत भरा है. अब एसी-टीवी जैसी चीजें खरीदना पहले से आसान होगा और त्योहारी सीजन में बाजार में रौनक भी बढ़ेगी.
ये भी देखिए: