मैं ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा खूबसूरत… Bigg Boss 19 फेम Tanya Mittal के पुराने Video ने मचाया तहलका

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Bigg Boss 19 Tanya Mittal: बिग बॉस 19 का घर हमेशा से ड्रामे और कॉन्ट्रोवर्सीज़ का अड्डा रहा है. लेकिन इस बार सुर्खियों में हैं तान्या मित्तल, जिनकी बेबाक बातें और भिड़ंत वाले अंदाज़ ने उन्हें सीज़न की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में शामिल कर दिया है. आध्यात्मिक इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद को ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा खूबसूरत बताया है.

वायरल वीडियो और अजीब सपने

यह वीडियो साल 2022 का है जब तान्या मित्तल Josh Talks पर नज़र आई थीं। इस दौरान उन्होंने अपने बचपन के अजीबोगरीब सपनों का खुलासा किया। तान्या ने बताया, ‘मैं अजीब सपने देखा करती थी. कभी सपने में लगता कि मैंने अंबानी का बिज़नेस संभाल लिया है, सुष्मिता सेन मुझे अपना ताज दे रही हैं और मैं ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा खूबसूरत हूं.’

उन्होंने आगे कहा कि जब उन्होंने ये बातें मां को बताईं तो उन्हें लगा कि उनकी बेटी के दिमाग में कुछ गड़बड़ है.

बनिया परिवार में पली-बढ़ी तान्या की कहानी

तान्या ने बताया कि एक पारंपरिक बनिया परिवार की लड़की होने के नाते उन्हें कई पाबंदियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘बनिया परिवार में लड़कियों के लिए नियम तय रहते हैं – शाम 6 बजे के बाद घर से बाहर मत निकलो, मोबाइल पर लड़कों से बात मत करो और जिंदगी में सिर्फ खाना बनाना सीखो. इसी वजह से मेरे अंदर सुंदर बनने की चाह और भी बढ़ गई.’

मिस एशिया क्राउन तक का सफर

तान्या मित्तल ने बिना किसी कॉलेज डिग्री के ही अपने सपनों को उड़ान दी. उन्होंने खुद को निखारा और मिस एशिया का क्राउन अपने नाम किया जो कि भारत ने 12 साल बाद जीता था. वह गर्व से कहती हैं, ‘आज भी जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने कितनी पढ़ाई की है तो मैं आत्मविश्वास से कहती हूं कि मैं सिर्फ 12th पास हूं, ग्रेजुएशन नहीं की.’

बिग बॉस 19 में तान्या पर खतरा

इस बीच, बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के नॉमिनेशन ने तान्या की टेंशन बढ़ा दी है. नॉमिनेशन टास्क के बाद तान्या समेत पांच कंटेस्टेंट्स बेघर होने के खतरे में हैं. इनके नाम हैं – अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, आवेज़ दरबार और तान्या मित्तल.

तान्या मित्तल की इस कहानी ने एक बार फिर दिखा दिया है कि चाहे लोग उन्हें पसंद करें या नापसंद, लेकिन उन्हें नज़रअंदाज़ करना नामुमकिन है.

ये भी देखिए: 

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com