2025 Kia EV6 facelift: नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की तलाश कर रहे लोगों के लिए किआ ने बड़ा तोहफ़ा दिया है. कंपनी ने भारत में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 Facelift लॉन्च कर दी है.
इस अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत ₹65.9 लाख रखी गई है और यह सिर्फ GT Line AWD वेरिएंट में उपलब्ध है. पहले इसके दो वेरिएंट RWD और AWD मिलते थे, लेकिन अब कंपनी ने केवल ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन को मार्केट में उतारा है.
डिजाइन और लॉन्चिंग
नई EV6 का पहला जलवा इसी साल Bharat Mobility Global Expo 2025 में दिखाया गया था. फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने कई डिजाइन अपडेट किए हैं. फ्रंट में नई LED DRLs और हेडलैंप दिए गए हैं, जो किआ के EV3 और EV4 कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड हैं. पीछे की तरफ अब हॉरिजॉन्टल LED लाइट बार और नया बंपर दिया गया है. इसमें 19-इंच के ड्यूल-टोन एयरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.
बैटरी और रेंज
किआ ने इस बार EV6 को और पावरफुल बनाया है. नई EV6 में अब 84 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो पहले 77.4 kWh का था. कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 663 किलोमीटर की रेंज देगी (MIDC साइकिल के अनुसार).
डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ यह गाड़ी 320 bhp की पावर और 605 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें फ्रीक्वेंसी-सेलेक्टिव डैम्पर्स लगाए गए हैं, जिससे राइड और भी स्मूद हो जाती है.
चार्जिंग की बात करें तो EV6 में 350 kW अल्ट्रा-फास्ट DC चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे बैटरी को 10% से 80% तक सिर्फ 18 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.
इंटीरियर और फीचर्स
नई EV6 के केबिन में ड्यूल 12.3-इंच कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले मिलते हैं, जिनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट यूनिट शामिल है. इसमें अब वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay का सपोर्ट है.
फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर से स्टार्ट, डिजिटल रियरव्यू मिरर, ऑगमेंटेड रियलिटी HUD, OTA अपडेट, वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम साउंड सिस्टम शामिल हैं.
सेफ्टी
किआ ने इस इलेक्ट्रिक SUV को सेफ्टी के मामले में भी जबरदस्त बनाया है. इसमें 8 एयरबैग्स, ABS, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ADAS पैकेज भी दिया गया है. इसमें फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
कीमत और मुकाबला
नई Kia EV6 Facelift की कीमत ₹65.9 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह अपने सेगमेंट में Hyundai Ioniq 5, BMW iX1, BYD Sealion 7, Mercedes-Benz EQA और Volvo C40 Recharge जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUVs को टक्कर देती है.
कुल मिलाकर, नई Kia EV6 Facelift उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जो लग्जरी, टेक्नोलॉजी और लॉन्ग रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं.
ये भी देखिए: