2025 Maruti Suzuki Ertiga Updated: मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी पॉपुलर MPV Ertiga में नए फीचर्स जोड़ दिए हैं. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने इसका कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया, बल्कि चुपचाप बदलाव कर दिए। ये अपडेट्स कंपनी की लेटेस्ट ब्रॉशर में लिस्ट किए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि नए फीचर्स के कारण अर्टिगा का आकर्षण ग्राहकों के बीच और बढ़ जाएगा, खासकर त्योहारों के मौसम में जब कारों की डिमांड बढ़ जाती है.
नया रियर रूफ स्पॉइलर
सबसे बड़ा बदलाव अर्टिगा के रियर रूफ स्पॉइलर में किया गया है. इसका डिजाइन अब पहले से ज्यादा बोल्ड दिखता है और इसमें साइड कर्व्स पर ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं. अच्छी बात यह है कि नया स्पॉइलर अब सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगा. हालांकि यह अपडेटेड स्पॉइलर कई ग्राहकों की कारों पर पहले भी देखा गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर शामिल कर दिया है.
AC वेंट्स की नई पोजीशन
दूसरा बड़ा बदलाव AC वेंट्स में किया गया है. अब सेकंड-रो के AC वेंट्स रूफ से हटाकर सेंटर कंसोल के पीछे नीचे की ओर लगाए गए हैं. इसके अलावा थर्ड रो को भी डेडिकेटेड AC वेंट्स दिए गए हैं, जिनमें ब्लोअर स्पीड कंट्रोल का ऑप्शन है. यह बदलाव खासतौर पर पिछली सीट पर बैठने वाले यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा.
USB Type-C पोर्ट्स की सुविधा
मारुति ने अब अर्टिगा में Type-C USB पोर्ट्स भी दे दिए हैं. सेकंड और थर्ड रो दोनों में दो-दो पोर्ट मिलेंगे, जिससे यात्री अपने मोबाइल और गैजेट्स को आसानी से चार्ज कर सकेंगे. यह फीचर लंबे सफर के दौरान बेहद उपयोगी साबित होगा.
इंजन और मैकेनिकल डिटेल्स में कोई बदलाव नहीं
फीचर अपडेट्स के बावजूद, अर्टिगा के इंजन और मैकेनिकल हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह MPV अब भी वही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लेकर आती है, जो 102 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.
इसके अलावा, इसका CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है, जो 87 bhp और 121.5 Nm टॉर्क देता है और यह सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
कीमत
मारुति सुजुकी अर्टिगा की शुरुआती कीमत अभी भी वही है – 8.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम).
आसान भाषा में कहें तो मारुति ने अर्टिगा में छोटे-छोटे लेकिन बेहद काम के अपडेट किए हैं. अब यह MPV न सिर्फ ज्यादा प्रैक्टिकल हो गई है, बल्कि फैमिली ट्रिप्स के लिए और भी आरामदायक साबित होगी.
ये भी देखिए: