₹11.91 लाख से शुरू 2025 Honda Elevate, SUV का नया अवतार लॉन्च, लुक्स और फीचर्स हुए अपग्रेड

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 Honda Elevate: फेस्टिव सीजन शुरू होने से ठीक पहले Honda Cars India ने अपनी लोकप्रिय SUV Honda Elevate को नए अपडेट्स के साथ पेश किया है. कंपनी ने इसमें नया इंटीरियर थीम, अपहोल्स्ट्री, कुछ एक्सटीरियर बदलाव और अतिरिक्त फीचर्स जोड़े हैं. इन बदलावों का मकसद ग्राहकों के लिए SUV को और आकर्षक बनाना और बिक्री में बढ़ोतरी करना है.

बाहरी लुक में बड़ा बदलाव

Honda Elevate को अब एक नया ‘Alpha-Bold Plus Grille’ दिया गया है. यह 9 स्लैट वाला वर्टिकल ग्रिल है, जिसे मोटे क्रोम बॉर्डर से फ्रेम किया गया है. यह नया डिजाइन पुराने फ्लोटिंग हॉरिजॉन्टल लाइनों को रिप्लेस करता है.

  • यह ग्रिल सभी ट्रिम लेवल्स के लिए वैकल्पिक एक्सेसरी के तौर पर उपलब्ध होगा.
  • Signature Black Edition में यह ग्रिल स्टैंडर्ड रूप से मिलेगा.

नए कलर का ऑप्शन

कंपनी ने Crystal Black Pearl नाम का नया कलर ऑप्शन भी शामिल किया है. यह कलर पहले सिर्फ Black Edition में उपलब्ध था, लेकिन अब यह लगभग सभी वेरिएंट्स के लिए मिलेगा.

  • बेस मॉडल SV पेट्रोल-मैन्‍युअल में यह कलर उपलब्ध नहीं होगा.
  • अन्य प्रीमियम कलर्स की तरह Crystal Black Pearl की कीमत भी ₹8,000 अतिरिक्त रखी गई है.

इंटीरियर में बड़े बदलाव

Honda Elevate के इंटीरियर को भी अपडेट किया गया है. खासतौर पर ZX टॉप वेरिएंट्स में नया Ivory थीम दिया गया है। इसमें शामिल हैं:

  • सफेद लेदरेट सीट्स
  • डैशबोर्ड और डोर लाइनर्स पर सॉफ्ट-टच मटेरियल
  • अब Elevate में कुल तीन इंटीरियर कलर ऑप्शन Tan, Black और नया Ivory उपलब्ध हैं.

इसके अलावा:

  • पहले V और VX वेरिएंट्स में मिलने वाला शैडो बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री अब बदलकर ब्लैक फैब्रिक और व्हाइट सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड में बदल दिया गया है.
  • Elevate Signature Black Edition में अब 7-कलर एंबियंट लाइटिंग स्टैंडर्ड रूप से मिलेगी.

फीचर्स – 360 कैमरा और एंबियंट लाइटिंग

नई अपडेट्स के बावजूद, 360-डिग्री कैमरा और 7-कलर एंबियंट लाइटिंग केवल ZX वेरिएंट में ही ऑप्शनल फीचर्स के तौर पर दिए जाएंगे.

इंजन और परफॉर्मेंस

  • इस अपडेट में Honda ने मैकेनिकल लेवल पर कोई बदलाव नहीं किया है.
  • कार में वही पुराना 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है.
  • यह इंजन 121 hp पावर और 145 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
  • ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मौजूद हैं.

कीमत और उपलब्धता

नए अपडेट्स के साथ भी Honda Elevate की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. SUV की शुरुआती कीमत अभी भी ₹11.91 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

यह अपडेटेड Honda Elevate फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के लिए और ज्यादा आकर्षक साबित हो सकती है.

ये भी देखिए: 

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com