Pawan Singh Anjali Raghav controversy: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनका नाम हरियाणवी सिंगर और एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ जुड़े विवाद की वजह से चर्चा में है. लखनऊ के एक लाइव इवेंट में दोनों साथ नजर आए थे, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.
इस वीडियो में पवन सिंह को अंजलि की कमर छूते हुए देखा गया, जिसके बाद मामला गरमा गया और अभिनेत्री ने इसे बैड टच बताते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया. लेकिन अब इस विवाद पर भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस क्वीन शालिनी यादव ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पवन सिंह का समर्थन करते हुए पूरे मामले की सच्चाई सामने रखी.
शालिनी यादव का बयान – कुछ भी गलत नहीं हुआ
शालिनी यादव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा कि उन्होंने खुद उस इवेंट में सब कुछ अपनी आंखों से देखा था. उन्होंने कहा, ‘पावर स्टार को लेकर जो बातें हो रही हैं, उन वीडियोज को देखकर मुझे हंसी आई. मैं भी उस इवेंट में थी, सबकुछ सामने हुआ। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ कि लगे कुछ गलत है.’
‘गले लगाना और गाल खींचना उनकी आदत है’
शालिनी यादव ने बताया कि पवन सिंह अक्सर सभी को बच्चों जैसा प्यार करते हैं. उन्होंने कहा, ‘हो सकता है पवन जी को लगा हो कि साड़ी पर टैग या धागा अटका है। उन्होंने बड़े ही प्यार से कहा हटाओ, देखते हैं कुछ लगा तो नहीं. वो हमेशा बच्चों वाले अंदाज में गले लगाते हैं, गाल खींचते हैं। ऐसा उनका स्वभाव है.’
भोजपुरी एक्टर्स और यूट्यूबर्स पर गुस्सा
शालिनी ने इस पूरे विवाद में भोजपुरी के कई एक्टर्स और यूट्यूबर्स पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब पूरा हरियाणा अंजलि राघव के समर्थन में खड़ा हो गया, तब भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग जैसे मौके की तलाश में थे कि पवन सिंह पर हमला बोला जाए. उन्होंने यूट्यूबर्स को भी ट्रोल करते हुए कहा कि कोई भी सामने आकर पवन के पक्ष में नहीं बोला, बल्कि सबने नकारात्मक बातें फैलाईं.
ट्रोलर्स को करारा जवाब
शालिनी ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने पवन सिंह के साथ 15-16 गाने किए हैं, लेकिन कभी ऐसी कोई घटना नहीं हुई. अगर उन्हें कुछ करना होता तो शूटिंग के दौरान कर लेते, 400 लोगों के बीच क्यों करेंगे? वो ऐसे ही पावर स्टार नहीं हैं। बार-बार एक इंसान को अटैक करना बंद करो.’
अंजलि राघव का पक्ष
वहीं अंजलि राघव ने भी लाइव आकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पहले तो उन्हें लगा पवन ने टैग हटाने के लिए ऐसा किया, इसलिए उन्होंने मुस्कुराकर बात टाल दी. लेकिन बाद में टीम से पूछने पर पता चला कि ऐसा कुछ नहीं था. इसके बाद उन्हें गुस्सा और दुख दोनों हुआ. अंजलि ने कहा, ‘किसी लड़की को इस तरह से छूना गलत है। मैं इसे नॉर्मल नहीं मानती. उस इवेंट में पवन सिंह के फैन्स ज्यादा थे, मेरी कौन सुनता? यही वजह है कि मैं भोजपुरी से दूरी बना रही हूं.’
विवाद अभी भी जारी
पवन सिंह और अंजलि राघव का यह विवाद अब सोशल मीडिया और इंडस्ट्री दोनों में गरमाया हुआ है. एक तरफ जहां अंजलि राघव ने बैड टच का आरोप लगाया है, वहीं शालिनी यादव ने पवन सिंह का समर्थन कर उन्हें निर्दोष बताया है. अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में यह मामला किस मोड़ पर पहुंचता है.
ये भी देखिए: