400 मीटर रेंज, 32GB स्टोरेज और जबरदस्त ऑडियो फीचर्स, लॉन्च हुआ क्रिएटर्स के लिए DJI Mic 3

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

DJI Mic 3: ड्रोन बनाने के लिए मशहूर कंपनी DJI अब साउंड गियर की दुनिया में भी तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. DJI की Mic सीरीज़ पहले ही कंटेंट क्रिएटर्स और वीडियोग्राफर्स के बीच लोकप्रिय हो चुकी है और अब कंपनी ने इसका नया वर्ज़न DJI Mic 3 लॉन्च कर दिया है. इसमें कई ऐसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो इसे इंटरव्यूज़, मल्टी-कैमरा शूट और ग्रुप रिकॉर्डिंग के लिए बेहद खास बना देते हैं.

नया डिज़ाइन और हल्के ट्रांसमीटर

DJI Mic 3 के ट्रांसमीटर को पूरी तरह नए डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। अब ये और भी पतले और हल्के हो गए हैं. हर ट्रांसमीटर का वज़न सिर्फ 16 ग्राम है और इन्हें आसानी से कपड़ों पर क्लिप या पिन किया जा सकता है.

कंपनी ने इसके चार्जिंग केस को भी रीडिज़ाइन किया है जिसमें दो ट्रांसमीटर और एक रिसीवर आसानी से रखे जा सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इसके लिए अब विंडस्क्रीन या मैग्नेट हटाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.

बैटरी लाइफ और स्टोरेज में सुधार

DJI Mic 3 की बैटरी लाइफ अब पहले से लंबी हो गई है। चार्जिंग केस के साथ यह 28 घंटे तक का बैकअप देती है, जबकि पिछला मॉडल (Mic 2) सिर्फ 18 घंटे तक चलता था. हालांकि यह Mic Mini की 48 घंटे की बैटरी से अभी भी थोड़ा पीछे है.

स्टोरेज की बात करें तो इसमें बड़ा अपग्रेड देखने को मिला है. Mic 2 में जहां 8GB स्टोरेज थी, वहीं अब DJI Mic 3 में 32GB स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही यह डुअल-फाइल 32-बिट फ्लोट रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है, जिससे अचानक फाइल खो जाने की समस्या नहीं होती.

ऑडियो क्वालिटी के लिए नए फीचर्स

ऑडियो लेवल को बेहतर बनाने के लिए DJI ने इसमें Adaptive Gain Control जोड़ा है। इसमें दो मोड दिए गए हैं –

  • ऑटोमैटिक मोड: अचानक आने वाले तेज़ साउंड (जैसे कॉन्सर्ट, स्टेडियम) को कंट्रोल करता है.
  • डायनामिक मोड: इंडोर रिकॉर्डिंग में स्मूद लेवल देता है.

इसके अलावा इसमें तीन टोन प्रीसेट्स दिए गए हैं – रेगुलर, रिच और ब्राइट। यानी आप अपनी आवाज़ या साउंड कैरेक्टर के हिसाब से टोन सेट कर सकते हैं.

लंबी रेंज और इंटरफेरेंस से सुरक्षा

DJI Mic 3 के छोटे आकार के बावजूद इसकी रेंज बढ़ा दी गई है. अब यह 400 मीटर तक काम करता है, जबकि पिछला Mic 2 सिर्फ 250 मीटर तक ही सपोर्ट करता था.

साथ ही इसमें 2.4 GHz और 5 GHz बैंड पर फ्रीक्वेंसी हॉपिंग दी गई है, जिससे इंटरफेरेंस कम होता है.

एडिटिंग के लिए Quadraphonic मोड

जो लोग पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम करते हैं, उनके लिए DJI Mic 3 में खास फीचर दिया गया है. इसका रिसीवर अब Quadraphonic मोड में चार अलग-अलग ऑडियो ट्रैक रिकॉर्ड कर सकता है. यह फीचर खास तौर पर Sony कैमरों और एडिटिंग सॉफ्टवेयर के साथ काम करता है.

कीमत और उपलब्धता

DJI अपने नए Mic 3 को IFA 2025 (बर्लिन) में 5 से 9 सितंबर के बीच शोकेस करने वाला है। इसे दो वर्ज़न में पेश किया गया है –

  • स्टैंडर्ड किट – दो ट्रांसमीटर, एक रिसीवर और चार्जिंग केस के साथ। कीमत €309 (लगभग ₹31,700).
  • सिंपल सेटअप – एक ट्रांसमीटर और एक रिसीवर के साथ। कीमत €199 (लगभग ₹20,469).

DJI Mic 3 उन कंटेंट क्रिएटर्स, व्लॉगर्स और प्रोफेशनल वीडियोग्राफर्स के लिए बेहतरीन विकल्प बन सकता है जो सिर्फ विजुअल ही नहीं, बल्कि हाई-क्वालिटी ऑडियो पर भी जोर देते हैं.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com