Asus Vivobook 14 and Vivobook S14: टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा धमाका करते हुए Asus ने भारत में अपने नए AI-पावर्ड लैपटॉप्स पेश किए हैं. कंपनी ने Vivobook S14 (M3407KA) और Vivobook 14 (M1407KA) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. ये दोनों लैपटॉप AMD के नए Ryzen AI प्रोसेसर पर आधारित हैं.
इनके साथ ही कंपनी ने अपने पॉपुलर मॉडल्स Vivobook 15 (X1504VA) और Vivobook 14 (X1407CA) को भी रिफ्रेश किया है, जिनमें अब बेहतर डिजाइन, इंटेल प्रोसेसर और नए कलर ऑप्शंस दिए गए हैं.
कंपनी का विज़न
लॉन्च के मौके पर Asus इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट आर्नोल्ड सू ने कहा कि Vivobook S14 और Vivobook 14 का लॉन्च AI इनोवेशन की दिशा में एक अहम कदम है. ये लैपटॉप स्मार्ट प्रोडक्टिविटी, लंबी बैटरी लाइफ और शानदार विजुअल्स का कॉम्बिनेशन हैं.
Asus के मुताबिक, नए Vivobook सीरीज़ में Copilot+ और AI ऐप्स पहले से मौजूद हैं, जिससे ये लैपटॉप स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और क्रिएटर्स सभी के लिए परफेक्ट साथी साबित होंगे.
Asus Vivobook 14 और S14: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
- दोनों लैपटॉप्स में AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर तक का विकल्प मिलेगा, जिसमें डेडिकेटेड XDNA NPU मौजूद है, जो 50 TOPS तक की परफॉर्मेंस देने में सक्षम है.
- कूलिंग के लिए IceCool थर्मल टेक्नोलॉजी और MyASUS ऐप से फैन प्रोफाइल कस्टमाइज करने का फीचर दिया गया है.
- ये लैपटॉप्स Microsoft Copilot+ और AI फीचर्स जैसे Windows Studio Effects, Live Captions और ASUS StoryCube ऐप के साथ आते हैं.
- दोनों में एक डेडिकेटेड Copilot Key भी दिया गया है जिससे AI असिस्टेंट तक तुरंत पहुंचा जा सकता है.
डिजाइन और पोर्टेबिलिटी
- Vivobook S14 – प्रीमियम मेटल चेसिस, सिर्फ 1.59cm मोटाई और 1.4kg वजन
- Vivobook 14 – बजट फ्रेंडली लेकिन उतना ही पोर्टेबल, 1.46kg वजन और 1.79cm मोटाई
डिस्प्ले
- Vivobook S14 – 14-इंच OLED डिस्प्ले, 16:10 रेशियो, 95% DCI-P3 कलर गामट और 86% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो
- Vivobook 14 – 14-इंच FHD+ डिस्प्ले, TÜV Rheinland सर्टिफाइड, लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री टेक्नोलॉजी
बैटरी और कनेक्टिविटी
- Vivobook S14 – 70Wh बैटरी, जो 23 घंटे तक बैकअप देती है, साथ में फास्ट USB-C चार्जिंग
- Vivobook 14 – 42Wh बैटरी, USB-C चार्जिंग सपोर्ट
- दोनों में USB-C, USB-A, HDMI और 3.5mm जैक मौजूद हैं.
- वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.3/5.4 सपोर्ट
Asus Vivobook 15: अपग्रेडेड वर्ज़न
- 15.6-इंच FHD डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट और 250 निट्स ब्राइटनेस
- वजन लगभग 1.7kg
- पावर के लिए 13th Gen Intel Core प्रोसेसर, 8GB RAM (16GB तक एक्सपेंडेबल) और 512GB SSD स्टोरेज
- डेडिकेटेड Copilot Key और AI-सपोर्टेड फीचर्स
- नया Terra Cotta कलर फिनिश भी शामिल
कीमत और उपलब्धता
- Asus Vivobook 14 – ₹69,990 से शुरू
- Asus Vivobook S14 – ₹75,990 से शुरू
- Asus Vivobook 15 – ₹70,990 से शुरू
- रिफ्रेश्ड Vivobook 14 – ₹42,990 से शुरू
नए Vivobook 14 और S14 Amazon और Asus की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेंगे. जबकि रिफ्रेश्ड Vivobook 14 और 15 Flipkart और Asus की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
यह लॉन्च भारत में AI लैपटॉप्स के लिए एक बड़ा कदम है और सीधे तौर पर स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स को टारगेट करता है, जो स्मार्ट परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी चाहते हैं.
ये भी देखिए: