Parineeti Chopra Net Worth: कितनी दौलत और लग्ज़री कार कलेक्शन की मालकिन हैं परिणीति चोपड़ा?

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Parineeti Chopra Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर कर फैंस को चौंका दिया. एक्ट्रेस ने पति और आप पार्टी नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ पहली बार पैरेंटहुड जर्नी शुरू करने का ऐलान किया. इस खुशखबरी के बाद से ही फैंस और सेलेब्स उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.

इंस्टाग्राम पोस्ट से दी खुशखबरी

परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने एक व्हाइट कलर के गोल केक की तस्वीर दिखाई, जिस पर लिखा था ‘1+1=3’ और नीचे दो छोटे बेबी फीट बने थे. इसके साथ उन्होंने एक रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह राघव चड्ढा का हाथ थामे वॉक करती नजर आ रही हैं.

इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘Our little universe…on its way. Blessed beyond measure’ (हमारा छोटा सा यूनिवर्स रास्ते में है… बेहद धन्य महसूस कर रहे हैं.

जैसे ही परिणीति ने ये पोस्ट शेयर किया, सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई. प्रियंका चोपड़ा, अनन्या पांडे, कैटरीना कैफ, सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर, हुमा कुरैशी, नेहा धूपिया और कई सेलेब्स ने उन्हें प्यार और बधाइया दीं.

परिणीति चोपड़ा का लग्ज़री लाइफस्टाइल

फिल्मी दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाली परिणीति सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने लग्ज़री लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं.

pinkvilla की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास मुंबई के बांद्रा में 22 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला है.

उनकी कार कलेक्शन भी बेहद शानदार है, जिसमें शामिल हैं:

  • Range Rover Vogue – कीमत 1.30 करोड़ रुपये
  • Audi Q4 – कीमत 43.19 लाख रुपये
  • Audi Q7 – कीमत 69.27 लाख रुपये

नेटवर्थ और कमाई

परिणीति चोपड़ा की कुल नेटवर्थ करीब 74 करोड़ रुपये आंकी गई है. उन्होंने साल 2013 में पहली बार Forbes India Celebrity 100 List में जगह बनाई थी और 77वें पायदान पर रही थीं. उस समय उनकी सालाना इनकम करीब 5.36 करोड़ रुपये बताई गई थी.

पैरेंटहुड की नई शुरुआत

फैंस के लिए परिणीति और राघव की यह खबर बेहद खास है, क्योंकि शादी के बाद से ही उनकी पर्सनल लाइफ पर सभी की निगाहें थीं. अब दोनों जल्द ही अपने जीवन के नए चैप्टर – पैरेंटहुड – की ओर बढ़ रहे हैं.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com