Samsung Galaxy Tab S10 Lite: सैमसंग ने सोमवार को अपना नया Samsung Galaxy Tab S10 Lite पेश कर दिया है. यह टैबलेट कंपनी के इन-हाउस Exynos 1380 चिपसेट पर चलता है और इसमें 10.9 इंच का शानदार डिस्प्ले दिया गया है.
खास बात यह है कि टैबलेट के साथ आपको बॉक्स में ही S Pen मिल जाएगा। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन Coral Red, Gray और Silver में लॉन्च किया है.
उपलब्धता और वेरिएंट
सैमसंग ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने पुष्टि की है कि यह टैबलेट 5 सितंबर से उपलब्ध होगा. इसे दो वेरिएंट्स में उतारा गया है:
- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज
- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज
भारत में यह कब लॉन्च होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: इसमें 10.9 इंच का WUXGA+ TFT डिस्प्ले (1,320×2,112 पिक्सल) दिया गया है, जो 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और Vision Booster टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
- प्रोसेसर और स्टोरेज: टैबलेट में सैमसंग का Exynos 1380 चिपसेट है। इसमें अधिकतम 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है, जिसे 2TB तक माइक्रोSD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
- कैमरा: इसमें 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए उपयोगी है.
- कनेक्टिविटी: इसमें 5G, Bluetooth 5.3 और Wi-Fi 6 का सपोर्ट मिलता है.
- बैटरी और डाइमेंशन: टैबलेट में 8,000mAh बैटरी दी गई है. इसका वजन 524 ग्राम है और साइज 165.8×254.3×6.6mm है.
S Pen और स्मार्ट फीचर्स
Galaxy Tab S10 Lite के साथ मिलने वाला S Pen कई स्मार्ट टूल्स के साथ आता है.
- Samsung Notes में अब हैंडराइटिंग को ऑटोमैटिक ऑर्गनाइज़ करने का ऑप्शन है.
- Solve Math फीचर से आप सीधे मैथ्स इक्वेशन सॉल्व कर सकते हैं.
- टैबलेट Book Cover Keyboard (अलग से खरीदा जाना होगा) को भी सपोर्ट करता है, जिसमें Galaxy AI Key दिया गया है.
क्रिएटिव और प्रोडक्टिविटी ऐप्स सपोर्ट
सैमसंग ने इस टैब को क्रिएटिव और प्रोफेशनल यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया है. यह कई थर्ड-पार्टी ऐप्स सपोर्ट करता है, जैसे:
- Goodnotes
- Clip Studio Paint
- LumaFusion
- Notion
- Noteshelf
- ArcSite
- Sketchbook
- Picsart
सैमसंग इसके साथ कई फ्री सब्सक्रिप्शन और डिस्काउंट भी दे रहा है:
- Goodnotes का 1 साल का फ्री फुल वर्जन
- Clip Studio Paint का 6 महीने का फ्री ट्रायल + 20% डिस्काउंट
- LumaFusion पर 66% डिस्काउंट
- Creator Pass का 1 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन
कुल मिलाकर, Samsung Galaxy Tab S10 Lite उन लोगों के लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है, जो एक स्टाइलिश, पावरफुल और S Pen सपोर्ट वाला टैबलेट ढूंढ रहे हैं.
ये भी देखिए: