Kamariya Mein Peedh song Neelam Giri: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर नीलम गिरी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वजह भी खास है—एक तरफ वह सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ले चुकी हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका नया गाना ‘कमरिया में पीर’ रिलीज होते ही धूम मचा रहा है.
रिलीज होते ही गाना छाया यूट्यूब पर
25 अगस्त को Saregama Hum Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ गाना ‘कमरिया में पीर’ महज कुछ ही घंटों में ट्रेंडिंग में आ गया. रिलीज के 11 घंटे के अंदर इस गाने ने 1.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर लिए. इस गाने में नीलम गिरी के साथ भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव नजर आ रहे हैं.
फैंस दोनों की रोमांटिक और एनर्जेटिक केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं. गाने के वीडियो में नीलम और खेसारी की दमदार परफॉर्मेंस ने इसे और भी खास बना दिया है.
गाने की खास बातें
- इस गाने का टाइटल है ‘कमरिया में पीर’.
- गायकी: खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है.
- लिरिक्स: निर्जला एनके ने लिखे हैं.
- म्यूजिक: मधुकर आनंद ने दिया है.
गाने की कहानी पति-पत्नी के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें नीलम गिरी अपने सईयां जी यानी खेसारी से नाराज दिखाई देती हैं और जल्दी घर आने की जिद करती हैं. खेसारी भी उनकी बात मानकर घर लौट आते हैं. इस पूरे सीक्वेंस को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई है.
बिग बॉस 19 में एंट्री
भोजपुरी गानों और फिल्मों से पॉपुलर हुई नीलम गिरी अब छोटे पर्दे पर भी अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में वह ‘बिग बॉस 19’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं. शो के ग्रैंड प्रीमियर में सलमान खान ने पवन सिंह से नीलम का इंट्रो करवाया और फिर उनका धमाकेदार एंट्री मोमेंट भी देखने को मिला.
अब देखना होगा कि नीलम गिरी बिग बॉस के घर में कैसा खेल खेलती हैं और दर्शकों का दिल जीत पाती हैं या नहीं. इस तरह नीलम गिरी एक ही दिन में दोहरी खुशी लेकर आई हैं—एक तरफ ‘बिग बॉस 19’ की एंट्री और दूसरी तरफ ‘कमरिया में पीर’ गाने की सुपरहिट सफलता.
ये भी देखिए: