₹2.39 लाख में आया 2025 Royal Enfield Guerrilla 450, Shadow Ash पेंट स्कीम के साथ अब और हुआ स्टाइलिश

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी पॉपुलर बाइक Guerrilla 450 को एक नया लुक दिया है. कंपनी ने इस बाइक में नया Shadow Ash पेंट स्कीम पेश किया है, जिसे पुणे में आयोजित GRRR Nights X Underground इवेंट में Tapaswi Racing के साथ मिलकर लॉन्च किया गया.

इस नए डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ बाइक की शुरुआती कीमत ₹2.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. खास बात यह है कि नया कलर विकल्प Guerrilla 450 के Dash और Tripper Dash वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा.

दमदार लुक के साथ नया कलर

कंपनी के मुताबिक, नया Shadow Ash पेंट स्कीम बाइक को और ज्यादा मस्कुलर और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें ऑलिव ग्रीन फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसे ब्लैक्ड-आउट डिटेलिंग के साथ जोड़ा गया है. इससे बाइक का रोड प्रेजेंस और भी स्टाइलिश नज़र आता है.

इससे पहले Guerrilla 450 कई रंगों में उपलब्ध थी, जिनमें Brava Blue, Yellow Ribbon, Gold Dip, Playa Black, Peix Bronze और Smoke Silver शामिल हैं.

कीमत और इंजन

बाइक की शुरुआती कीमत अब भी ₹2.39 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें वही दमदार 452cc का लिक्विड-कूल्ड ‘Sherpa 450’ इंजन दिया गया है, जिसे रॉयल एनफील्ड की Himalayan बाइक में भी इस्तेमाल किया जाता है.

Guerrilla 450 में यह इंजन 40hp की पावर 8,000rpm पर और 40Nm का टॉर्क 5,500rpm पर जेनरेट करता है. हालांकि, कंपनी ने इस इंजन को Guerrilla के हिसाब से ट्यून और गियर किया है ताकि बाइक की परफॉर्मेंस स्पोर्टी और स्मूद रहे.

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

राइड क्वालिटी की बात करें तो Guerrilla 450 में आगे की तरफ 43mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं, जो 140mm का व्हील ट्रैवल ऑफर करते हैं. वहीं पीछे की ओर मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है, जिसमें 150mm का ट्रैवल मिलता है.

ब्रेकिंग सिस्टम भी मजबूत रखा गया है। इसमें आगे 310mm वेंटिलेटेड डिस्क के साथ डबल पिस्टन कैलिपर और पीछे 270mm सिंगल डिस्क के साथ सिंगल पिस्टन मिलता है. कंपनी ने सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS भी दिया है.

टायर्स और व्हील्स

यह बाइक 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है. इसके फ्रंट में 120/70 R17 CEAT टायर्स और रियर में 160/60 R17 टायर्स दिए गए हैं, जो हाईवे और सिटी राइड दोनों के लिए बेहतर ग्रिप और स्टेबिलिटी प्रदान करते हैं.

कुल मिलाकर रॉयल एनफील्ड ने Guerrilla 450 में नया पेंट स्कीम लाकर इसे और स्टाइलिश बना दिया है. दमदार इंजन, मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम और एडवांस सस्पेंशन के साथ यह बाइक न सिर्फ युवाओं बल्कि उन राइडर्स को भी पसंद आएगी जो स्टाइल और परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन चाहते हैं.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com