आखिर क्यों हुआ था सोहेल खान और सीमा सजदेह का तलाक? सलमान खान के भाई का सालों बाद खुलासा

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Sohail Khan – Seema Sajdeh Divorce: बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा सजदेह ने 1998 में शादी की थी. दोनों की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में काफी पसंद की जाती थी, लेकिन शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ हमेशा ठीक नहीं रहा.

लंबे समय तक रिश्ते में खटास बनी रही और आखिरकार 2022 में, यानी शादी के 24 साल बाद, दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया. सोहेल और सीमा के दो बेटे हैं – निर्वान और योहान. अब सोहेल खान ने पहली बार एक इंटरव्यू में खुलकर बताया कि उनकी शादी क्यों टूटी और इसके बावजूद वह और सीमा मिलकर बच्चों की परवरिश कैसे कर रहे हैं.

सीमा सजदेह को बताया ‘लवली पर्सन’

ETimes को दिए हालिया इंटरव्यू में सोहेल खान ने कहा कि भले ही उनका रिश्ता पति-पत्नी के रूप में नहीं चल पाया, लेकिन उनकी equation आज भी वैसी ही है। उन्होंने सीमा को लवली पर्सन और केयरिंग मदर बताते हुए कहा कि उनके बीच किसी भी तरह की दुश्मनी या कटुता नहीं है.

तलाक की असली वजह क्या थी?

सोहेल ने साफ कहा कि पति-पत्नी के बीच अक्सर होने वाली लड़ाइयां बच्चों पर बुरा असर डालती हैं. उन्होंने बताया, ‘पति और पत्नी का जो अहंकार होता है, उसका असर बच्चों पर पड़ता है और बच्चे परेशान होने लगते हैं. हम दोनों यह नहीं चाहते थे कि हमारी समस्याओं की वजह से अगली पीढ़ी प्रभावित हो.’

इसी कारण दोनों ने मिलकर फैसला किया कि अलग रहकर भी बच्चों को एक बेहतर माहौल दिया जाए.

बच्चों के लिए साथ आते हैं सोहेल और सीमा

भले ही दोनों अब पति-पत्नी नहीं हैं, लेकिन बच्चों की परवरिश के लिए वे बराबर जिम्मेदार हैं. सोहेल खान ने बताया कि हर साल वे परिवार के तौर पर एक साथ छुट्टी मनाने जाते हैं, ताकि बच्चे अपने माता-पिता के साथ खुश रह सकें.

करियर और फिल्मों में व्यस्त सोहेल खान

फिल्मी करियर की बात करें तो सोहेल खान ने बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अपनी फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ (2002) से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपने भाई सलमान खान के साथ भी स्क्रीन शेयर की. ‘मैंने प्यार क्यों किया?’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्मों में उन्हें देखा गया.

साफ है कि सोहेल खान और सीमा सजदेह भले ही पति-पत्नी नहीं रहे, लेकिन बच्चों की खातिर दोनों एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और एक अच्छे पैरेंट्स की तरह मिलकर जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com