ऑफ-रोडिंग का बादशाह! 2025 Jeep Wrangler एडवेंचर और पावर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, जानिए कीमत और फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 Jeep Wrangler: ऑफ-रोडिंग का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में Jeep Wrangler का ख्याल आता है. इसका अपडेट वर्जन 2025 Jeep Wrangler मार्केट में धूम मचा रहा है. इस बार Wrangler पहले से ज्यादा मॉडर्न, पावरफुल और टेक्नोलॉजी से लैस है. इसकी कीमत ₹67.65 से 73.16 लाख के बीच है.

इसमें ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) और Plug-in Hybrid 4xe पावरट्रेन दोनों ऑप्शन मिलते हैं. यानी यह गाड़ी रोज़ाना शहर की सड़कों पर चलाने के साथ-साथ कठिन ऑफ-रोडिंग एडवेंचर के लिए भी बेस्ट है.

डिजाइन और परफॉर्मेंस

Jeep Wrangler 2025 को क्लासिक बॉडी-ऑन-फ्रेम डिजाइन और फाइव-लिंक सस्पेंशन सिस्टम के साथ तैयार किया गया है. इसके साथ कंपनी ने कई दमदार इंजन ऑप्शन दिए हैं.

Rubicon मॉडल्स में ऑफ-रोडिंग का एक्सपीरियंस और भी शानदार बनाने के लिए फुल-फ्लोट डाना रियर एक्सल, फैक्ट्री-इंस्टॉल्ड Warn विंच (8000 पाउंड क्षमता) और 100:1 तक के क्रॉल रेशियो दिए गए हैं.

वहीं सबसे पावरफुल वर्ज़न Wrangler 392 Final Edition है, जिसमें 6.4-लीटर V8 इंजन, 470 हॉर्सपावर और 470 lb-ft टॉर्क मिलता है. इसके साथ 35-इंच ऑल-टेरेन टायर्स, बीडलॉक-कैपेबल व्हील्स, 1.5-इंच फैक्ट्री लिफ्ट और ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम भी दिया गया है.

Jeep के VP बॉब ब्रॉडरडॉर्फ ने कहा, ‘आठ दशकों बाद भी Willys MB की ऑफ-रोडिंग स्पिरिट आज के Wrangler में जिंदा है. नया 2025 Jeep Wrangler Willys ’41 उसी विरासत का जश्न है, जो हमें और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.’

कलर और कस्टमाइजेशन

2025 Wrangler कई एक्सटीरियर कलर्स Anvil, Black, Bright White, Fathom Blue, Firecracker Red, Granite Crystal, Hydro Blue और नया ‘41 कलर में उपलब्ध है.

इंटीरियर में भी ऑप्शन दिए गए हैं. खासतौर पर High Altitude 4xe वेरिएंट में Black और Black/Mantis Green इंटीरियर कलर स्कीम्स मिलेंगी.

टेक्नोलॉजी और फीचर्स

  • इस बार Jeep ने Wrangler को और ज्यादा मॉडर्न बनाया है.
  • 12.3-इंच Uconnect 5 टचस्क्रीन (Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट के साथ)
  • साइड कर्टेन एयरबैग्स
  • 5 लोगों के लिए कम्फर्टेबल सीटिंग
  • ऑप्शनल लेदर सीट्स और प्रीमियम साउंड सिस्टम
  • सेफ्टी फीचर्स जैसे ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल

इंजन और पावरट्रेन ऑप्शन्स

2025 Jeep Wrangler कई पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है:

  • 3.6-लीटर Pentastar V6 इंजन – 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (स्टैंडर्ड)
  • 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड I-4 इंजन – 8-स्पीड ऑटोमैटिक
  • 6.4-लीटर V8 HEMI इंजन – 470 HP पावर
  • इसके अलावा कंपनी का फोकस इलेक्ट्रिफिकेशन पर भी है और इसी वजह से Wrangler का सबसे चर्चित वर्ज़न 4xe Plug-in Hybrid है.

Jeep Wrangler 4xe – इलेक्ट्रिक पावर और ऑफ-रोडिंग का कॉम्बिनेशन

  • इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन + 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स + 400-वोल्ट, 17-kWh बैटरी पैक दिया गया है.
  • कुल आउटपुट: 375 हॉर्सपावर और 470 lb-ft टॉर्क.
  • 49 MPGe, 21 माइल्स की ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज.
  • Jeep Power Box फीचर: बैटरी पैक से बाहर डिवाइसेज़ (फोन, टैबलेट आदि) चार्ज कर सकते हैं.

ड्राइव मोड्स

Wrangler 4xe में तीन ड्राइव मोड मिलते हैं:

  • Hybrid Mode: इंजन और मोटर दोनों का बैलेंस
  • Electric Mode: सिर्फ बैटरी पावर पर ड्राइव
  • eSave Mode: इंजन से चलकर बैटरी चार्ज सेव करना (EV ऑफ-रोडिंग के लिए)

वेरिएंट्स और ट्रिम्स

ICE (पेट्रोल) वर्ज़न में 7 ट्रिम्स:

  • Sport, Sport S, Willys, Sahara (4-door only), Rubicon, Rubicon X, Rubicon 392 (4-door only).
  • Hybrid 4xe वर्ज़न में 6 ट्रिम्स:
  • Sport S 4xe, Willys 4xe, Sahara 4xe, Rubicon 4xe, Rubicon X 4xe, High Altitude 4xe (late availability).

2025 Jeep Wrangler अपने आइकोनिक डिज़ाइन, दमदार इंजन ऑप्शन, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी के कारण SUV मार्केट में एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकती है. चाहे आप शहर में ड्राइव करें या रेगिस्तान-पहाड़ों में एडवेंचर, Wrangler हर जगह अपनी ताकत दिखाने को तैयार है.

ये भी देखिए:

सिर्फ ₹3.85 लाख में आई TVS King Kargo HD EV, महज़ 3 घंटे में चार्ज और 60 Km/h की टॉप स्पीड

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com