सिर्फ ₹3.85 लाख में आई TVS King Kargo HD EV, महज़ 3 घंटे में चार्ज और 60 Km/h की टॉप स्पीड

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

TVS King Kargo HD EV: टीवीएस मोटर कंपनी ने शहरी और अर्ध-शहरी लॉजिस्टिक्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए आज नया TVS King Kargo HD EV लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह थ्री-व्हीलर आधुनिक टेक्नोलॉजी, मजबूत डिजाइन और बेहतर परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. इसके साथ ही कंपनी ने इसका CNG वेरिएंट भी शोकेस किया है, जिसे साल 2025 के अंत तक मार्केट में उतारा जाएगा.

लॉजिस्टिक्स सेक्टर के लिए खास डिज़ाइन

TVS का कहना है कि King Kargo HD EV को खासतौर पर लास्ट-माइल डिलीवरी ऑपरेटर्स की सुरक्षा, आराम और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बनाया गया है. इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं जैसे –

  • LED हेडलैंप और टेल लैंप – रात में बेहतर विजिबिलिटी के लिए
  • स्पेशियस केबिन – पूरी तरह रोलिंग विंडो और स्टाइलिश डोर ट्रिम्स के साथ
  • Power Gear Mode – भारी लोड के दौरान ज्यादा टॉर्क देने के लिए
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी – यह भारत का पहला ब्लूटूथ-इनेबल्ड कार्गो थ्री-व्हीलर है, जिसमें TVS SmartXonnect के 26 स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं
  • ट्विन-एक्सिस रियर-व्यू मिरर – ट्रैफिक और भीड़भाड़ वाली सड़कों पर बेहतर विजिबिलिटी के लिए

हाई-टेक कनेक्टेड सिस्टम

TVS King Kargo HD EV को कंपनी के TVS Connect Fleet प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है. यह एक वेब-बेस्ड सिस्टम है जो फ्लीट ऑपरेटर्स को उनके पूरे ऑपरेशन पर कंट्रोल देता है। इसमें 31 एडवांस्ड फीचर्स शामिल हैं, जैसे –

  • रियल-टाइम ट्रैकिंग
  • रिमोट एसेट कंट्रोल
  • अलर्ट और रिपोर्ट्स
  • ऑटोमैटिक रिमाइंडर्स
  • स्मार्ट डैशबोर्ड और एनालिटिक्स

इससे फ्लीट ऑपरेटर्स को वाहन की सही यूज, बेहतर अपटाइम और ऑन-द-गो मैनेजमेंट में मदद मिलेगी.

परफॉर्मेंस और बैटरी डिटेल्स

TVS King Kargo HD EV की टॉप स्पीड 60 km/h है। इसकी बैटरी को सिर्फ 3 घंटे 10 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. साथ ही इसमें 235 mm ग्राउंड क्लीयरेंस और सिर्फ 703 mm लोडिंग हाइट दी गई है, जिससे सामान चढ़ाना-उतारना आसान हो जाता है. यह वाहन 500 mm तक की पानी की गहराई से भी गुजर सकता है.

 

कीमत और उपलब्धता

पहले चरण में यह गाड़ी दिल्ली, NCR (फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद), राजस्थान और बेंगलुरु में उपलब्ध होगी. इसकी शुरुआती कीमत ₹3.85 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है.

यह नया TVS King Kargo HD EV भारत के इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर सेगमेंट में एक बड़ा बदलाव ला सकता है, क्योंकि इसमें परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी का ऐसा कॉम्बिनेशन दिया गया है, जो पहले कभी नहीं देखा गया.

ये भी देखिए: 

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com