AAI Junior Executive Recruitment 2025: एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका दिया है. AAI ने 976 जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2025 तय की गई है.
भर्ती का पूरा विवरण
- संस्था का नाम: एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI)
- भर्ती का नाम: जूनियर एग्जीक्यूटिव (Junior Executive)
- कुल पद: 976
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 09 अगस्त 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 28 अगस्त 2025
- आवेदन की आखिरी तारीख: 27 सितंबर 2025
- आधिकारिक वेबसाइट: aai.aero
आवेदन शुल्क
- सामान्य / OBC उम्मीदवार: ₹300
- SC / ST / PwBD / महिला उम्मीदवार / AAI अप्रेंटिस: शुल्क माफ
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्न में से कोई एक डिग्री होनी चाहिए:
- B.Arch (Bachelor of Architecture)
- B.Tech / B.E (Engineering)
- MCA (Master of Computer Applications)
आयु सीमा
- अधिकतम आयु सीमा: 27 वर्ष
- आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट नियमों के अनुसार दी जाएगी.
वेतनमान
जूनियर एग्जीक्यूटिव (ग्रुप-B, E-1 लेवल) : ₹40,000 – 1,40,000 (3% इंक्रीमेंट के साथ)
पदों का विवरण (Vacancy Details)
- जूनियर एग्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर) – 11 पद
- जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग – सिविल) – 199 पद
- जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग – इलेक्ट्रिकल) – 208 पद
- जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 527 पद
- जूनियर एग्जीक्यूटिव (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) – 31 पद
कैसे करें आवेदन?
- उम्मीदवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाएं.
- भर्ती सेक्शन में जाकर Junior Executive Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन कर आवेदन फॉर्म भरें.
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट लेना न भूलें.
यह भर्ती खासकर इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है. अगर आप एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ करियर बनाने का सपना देखते हैं, तो इस भर्ती का हिस्सा ज़रूर बनें.
ये भी देखिए: