आर्यन की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में ये 7 बड़े सितारे करेंगे कैमियो, जानिए कब और कहां देख सकेंगे ये शो

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Aryan Khan ‘The Bads of Bollywood’: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह है उनका डायरेक्शन डेब्यू. आर्यन बतौर निर्देशक अपनी पहली वेब सीरीज ‘The Bads of Bollywood’ लेकर आ रहे हैं. बीते दिन इस सीरीज का प्रिव्यू रखा गया, जिसमें इसकी रिलीज डेट और स्टारकास्ट से पर्दा उठाया गया.

कब और कहां देख पाएंगे ‘The Bads of Bollywood’?

अगर आप आर्यन खान का ये पहला प्रोजेक्ट देखने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. यह सीरीज 18 सितंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

इसका निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है और इसे शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. इसके साथ ही बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान इस शो के को-क्रिएटर्स हैं.

स्टारकास्ट: मेन रोल्स से लेकर बड़े-बड़े कैमियो तक

सीरीज की स्टारकास्ट काफी दमदार है.

  • लीड रोल्स: लक्ष्य ललवानी और सहेर बाम्बा। सहेर, लक्ष्य की लव इंटरेस्ट का किरदार निभाती नजर आएंगी.
  • खास किरदार: बॉबी देओल इस सीरीज में सुपरस्टार अजय तलवार का किरदार निभा रहे हैं.
  • अन्य सितारे: राघव जुयाल, मोना सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, अन्या सिंह, गौतमी कपूर और राजत बेदी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे.

लेकिन सबसे बड़ी बात है इसके कैमियो अपीयरेंस.

  • सीरीज में सलमान खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और करण जौहर नज़र आने वाले हैं और सबसे बड़ा सरप्राइज ये है कि फिनाले एपिसोड में खुद शाहरुख खान दिखाई देंगे.

क्या है सीरीज की कहानी?

‘The Bads of Bollywood’ एक ड्रामा सीरीज है। इसकी कहानी एक आउटसाइडर और उसके दोस्तों की है, जो बॉलीवुड की चकाचौंध, राजनीति और संघर्षों के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश करते हैं.
सीरीज में दिखाया जाएगा कि कैसे एक आउटसाइडर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की जद्दोजहद करता है और किन मुश्किल हालात से गुजरता है.

क्यों है खास आर्यन का डेब्यू?

आर्यन खान का ये प्रोजेक्ट सिर्फ एक वेब सीरीज नहीं बल्कि उनके करियर की पहली डायरेक्शन जर्नी है. इंडस्ट्री और फैन्स दोनों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या वो अपने पिता शाहरुख खान की तरह ही जादू बिखेर पाएंगे.

अब देखना होगा कि ‘The Bads of Bollywood’ रिलीज के बाद दर्शकों को कितना पसंद आती है और आर्यन खान बतौर निर्देशक कितनी तारीफें बटोर पाते हैं.

ये भी देखिए:

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com