2025 HP Omen 16: HP ने भारत में अपना नया HP Omen 16 (2025) गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी की मशहूर Omen सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है, जिसे खास तौर पर प्रोफेशनल और हार्डकोर गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
नया लैपटॉप 240Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 83Wh बैटरी और नवीनतम Intel Core Ultra या AMD Ryzen AI प्रोसेसर के साथ आता है. इसके अलावा इसमें Nvidia GeForce RTX 5070 Ti GPU तक का सपोर्ट मिलता है, जो ग्राफिक्स के मामले में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का दावा करता है.
HP Omen 16 (2025) की भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में HP Omen 16 (2025) की शुरुआती कीमत ₹1,29,999 रखी गई है। यह गेमिंग लैपटॉप देशभर के HP World स्टोर्स, HP ऑनलाइन स्टोर, Amazon, Croma, Reliance Digital और अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने इसे फिलहाल केवल Shadow Black कलर में लॉन्च किया है.
HP Omen 16 (2025) के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: लैपटॉप में 16-इंच का QHD डिस्प्ले (1600×2560 पिक्सल) दिया गया है, जो 240Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. इसमें 3ms का रिस्पॉन्स टाइम और 100% sRGB कवरेज है. साथ ही Eyesafe सर्टिफिकेशन भी दिया गया है, जिससे लंबे समय तक गेमिंग के दौरान आंखों पर कम असर पड़ेगा.
प्रोसेसर और ग्राफिक्स: यह लैपटॉप लेटेस्ट Intel Core Ultra या AMD Ryzen AI प्रोसेसर के साथ आता है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Nvidia GeForce RTX 5070 Ti GPU (12GB VRAM) तक का विकल्प मिलता है. HP का दावा है कि यह लैपटॉप 170W Total Processor Power (TPP) और 115W GPU सपोर्ट देता है, जिससे हाई-एंड गेम्स आसानी से चल सकेंगे.
कैमरा और ऑडियो: वीडियो कॉलिंग और स्ट्रीमिंग के लिए इसमें फुल-एचडी वेबकैम दिया गया है, जो नॉइज़ रिडक्शन फीचर के साथ आता है ताकि बैकग्राउंड की अनचाही आवाज़ कम हो सके.
कूलिंग सिस्टम: ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इसमें नया Tempest Cooling सिस्टम दिया गया है. इसमें खास फैन क्लीनिंग टेक्नोलॉजी है, जो फैन को रिवर्स करके डस्ट हटाती है. इस फीचर को Omen Gaming Hub से कंट्रोल किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप 46dBA की नॉइज़ लेवल पर काम करता है, यानी ज्यादा शोर नहीं करेगा.
बैटरी और चार्जिंग: इसमें 6-सेल 83Wh बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का कहना है कि यह बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है.
कीबोर्ड और लाइटिंग: गेमर्स को ध्यान में रखते हुए इसमें कस्टमाइजेबल पर-की RGB कीबोर्ड दिया गया है, जिसे Omen Gaming Hub Light Studio के जरिए कस्टमाइज किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें ऑप्शनल RGB लाइट बार का भी सपोर्ट मिलता है, जो गेमिंग सेटअप को और शानदार बना देता है.
कुल मिलाकर HP Omen 16 (2025) उन लोगों के लिए एक पावरफुल विकल्प है, जो हाई-एंड गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क्स के लिए प्रीमियम लैपटॉप लेना चाहते हैं. इसकी कीमत ₹1.29 लाख से शुरू होती है, लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स जैसे 240Hz डिस्प्ले, RTX 5070 Ti GPU, फास्ट चार्जिंग और नया कूलिंग सिस्टम, इसे एक बेहतरीन गेमिंग मशीन बना देते हैं.
ये भी देखिए: