18,499 रुपये से शुरू हुआ Realme P4 5G, 7,000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले के साथ ये धांसू फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Realme P4 Pro 5G And Realme P4 5G: Realme ने बुधवार को भारत में अपनी लेटेस्ट Realme P4 Series पेश की है. इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन Realme P4 Pro 5G और Realme P4 5G शामिल हैं. दोनों ही फोन्स को पावर देने के लिए 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कैमरे के मामले में भी यह सीरीज़ बेहद खास है क्योंकि इसमें AI-सपोर्टेड 50MP मेन कैमरा मिलता है.

Realme P4 Pro 5G और Realme P4 5G की कीमत व उपलब्धता:

Realme P4 Pro 5G की कीमत (Price in India):

  1. 8GB + 128GB: ₹24,999
  2. 8GB + 256GB: ₹26,999
  3. 12GB + 256GB: ₹28,999

यह फोन Birch Wood, Dark Oak Wood और Midnight Ivy शेड्स में उपलब्ध होगा. लॉन्च ऑफर्स में ₹3,000 तक का बैंक डिस्काउंट, ₹2,000 का एक्सचेंज ऑफर और 3 महीने का नो-कॉस्ट EMI शामिल है. इसकी सेल 27 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

Realme P4 5G की कीमत (Price in India):

  1. 6GB + 128GB: ₹18,499
  2. 8GB + 128GB: ₹19,499
  3. 8GB + 256GB: ₹21,499

यह फोन Engine Blue, Forge Red और Steel Grey कलर ऑप्शंस में मिलेगा। खरीदारों को ₹2,500 का बैंक डिस्काउंट और ₹1,000 का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. इसकी Early Bird Sale 20 अगस्त को शाम 6 से 10 बजे तक होगी, जबकि 25 अगस्त दोपहर 12 बजे से इसकी सेल सभी चैनलों पर शुरू होगी.

दोनों ही मॉडल्स को Realme India वेबसाइट, Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.

Realme P4 Pro 5G स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.8-इंच FHD+ AMOLED 4D Curve+ स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 6,500 निट्स ब्राइटनेस, Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन
  • प्रोसेसर: Snapdragon 7 Gen 4 SoC
  • स्टोरेज: 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज
  • सॉफ्टवेयर: Android 15 बेस्ड Realme UI 6
  • AI Hyper Vision चिपसेट: बेहतर गेमिंग, फ्रेम रेट और विजुअल्स के लिए। BGMI को 1.5K रिजॉल्यूशन + 144fps पर रन करने का दावा
  • कूलिंग सिस्टम: 7,000 sq mm AirFlow VC कूलिंग
  • कैमरा:
  1. रियर – 50MP Sony IMX896 (OIS) + 8MP अल्ट्रा-वाइड
  2. फ्रंट – 50MP OV50D सेंसर
  3. 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps सपोर्ट
  • बैटरी: 7,000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग, 10W रिवर्स चार्जिंग
  • कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, USB-C
  • बिल्ड: IP65 और IP66 रेटिंग, 7.68mm मोटाई, 187g वजन
  • सिक्योरिटी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

Realme P4 5G स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: 6.77-इंच AMOLED स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7400 SoC
  • स्टोरेज: 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज
  • सॉफ्टवेयर: Android 15 बेस्ड Realme UI 6
  • कूलिंग सिस्टम: VC कूलिंग यूनिट (Pro मॉडल जैसा ही)
  • कैमरा:
  1. रियर – 50MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रा-वाइड
  2. फ्रंट – 16MP सेल्फी कैमरा
  3. AI फीचर्स – AI Edit Genie, AI Travel Snap
  • बैटरी और कनेक्टिविटी: Pro मॉडल जैसा ही, 7,000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग
  • डिज़ाइन: 7.58mm स्लिम बॉडी

कुल मिलाकर, Realme P4 सीरीज़ उन लोगों के लिए है जो पावरफुल बैटरी, धांसू परफॉर्मेंस, हाई-रेज़ोल्यूशन डिस्प्ले और AI-सपोर्टेड कैमरा फीचर्स वाले स्मार्टफोन चाहते हैं.

ये भी देखिए:

₹19,999 में आया Honor X9c 5G, 108MP कैमरा और 6600mAh बैटरी के साथ जबरदस्त ऑफर

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com