जरीन खान संग रोमांस करते दिखें ‘पावर स्टार’ पवन सिंह, नया गाना ‘प्यार में हैं हम’ ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Pyar Mein Hain Hum Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगिंग सेंसेशन पवन सिंह इन दिनों अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका नया रोमांटिक सॉन्ग ‘प्यार में हैं हम’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है.

खास बात यह है कि इस गाने में उनके साथ बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जरीन खान नजर आ रही हैं. दोनों सितारों की जोड़ी ने स्क्रीन पर ऐसा जादू बिखेरा है कि फैन्स बार-बार इस गाने को देखने और सुनने पर मजबूर हो गए हैं.

रोमांस और म्यूजिक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

गाने के वीडियो में पवन सिंह और जरीन खान की रोमांटिक केमिस्ट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया है. पवन सिंह अपनी दमदार और दिल छू लेने वाली आवाज से फैन्स का दिल लूट रहे हैं, वहीं जरीन खान अपनी अदाओं और एक्सप्रेशंस से लोगों को दीवाना बना रही हैं. गाने के बोल और इसकी धुन इतनी मधुर है कि सीधे दिल तक उतर जाती है. यही वजह है कि रिलीज के कुछ ही घंटों में यह यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा.

फैन्स के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार इस गाने की तारीफ कर रहे हैं. किसी ने इसे साल का सबसे रोमांटिक गाना बताया तो किसी ने पवन सिंह की आवाज और जरीन खान की जोड़ी को ब्लॉकबस्टर कॉम्बिनेशन करार दिया. गाने के कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई है और हर कोई इस गाने को हिट बता रहा है.

शानदार लोकेशंस पर हुई शूटिंग

‘प्यार में हैं हम’ की शूटिंग बेहद खूबसूरत और ड्रीम जैसी लोकेशंस पर की गई है, जिससे गाने की विजुअल अपील और भी ज्यादा बढ़ गई है. गाने में पवन सिंह बड़े ही दिलकश अंदाज में अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं. शायद यही वजह है कि उन्होंने इस गाने को यह नाम दिया.

भोजपुरी और बॉलीवुड का बेहतरीन मेल

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भोजपुरी और बॉलीवुड का संगम कई बार देखने को मिला है, लेकिन इस बार पवन सिंह और जरीन खान की जोड़ी ने दर्शकों को कुछ अलग ही अनुभव दिया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में ‘प्यार में हैं हम’ हर म्यूजिक लवर की प्लेलिस्ट में शामिल होने वाला है.

ये भी देखिए:

कानूनी शिकंजे में फंसे पवन सिंह, कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com