कानूनी शिकंजे में फंसे पवन सिंह, कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Pawan Singh Controversy: भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार मामला किसी गाने के बोल या निजी रिश्तों का नहीं, बल्कि सीधा कानूनी जाल है। वाराणसी कोर्ट ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करने का आदेश दिया है. आरोप भी मामूली नहीं, बल्कि सवा करोड़ रुपए की ठगी का है.

‘बॉस’ फिल्म से जुड़ा है पूरा मामला

यह विवाद साल 2018 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘बॉस’ से जुड़ा हुआ है. बिजनेसमैन विशाल सिंह का आरोप है कि उन्होंने फिल्म में इन्वेस्टमेंट किया था और वादा किया गया था कि मुनाफे में उन्हें हिस्सा मिलेगा. फिल्म हिट भी हुई, लेकिन विशाल सिंह के मुताबिक उन्हें उनका हिस्सा नहीं मिला.

विशाल सिंह ने कोर्ट में दायर याचिका में साफ लिखा कि पवन सिंह ने दो और लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की.

वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला

विशाल सिंह के वकील राहुल द्विवेदी का कहना है कि एक करोड़ से ज्यादा का फाइनेंशियल फ्रॉड हुआ है. उन्होंने बताया कि विशाल सिंह की मुलाकात मुंबई में फिल्म डायरेक्टर प्रेम शंकर राय से हुई थी, जिसके जरिए उनकी मुलाकात पवन सिंह और बाकी लोगों से कराई गई.

वकील का दावा है कि पवन सिंह ने भी खुद उनके क्लाइंट को फिल्म में पैसा लगाने के लिए कहा था और प्रॉफिट देने का वादा किया. फिल्म रिलीज होने के बाद जब पैसा नहीं मिला तो विशाल सिंह पुलिस तक भी पहुंचे, लेकिन वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार, मामला कोर्ट तक पहुंचा और अब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.

सुपरस्टार पवन सिंह पर आरोप, इंडस्ट्री में हलचल

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह हमेशा अपनी फिल्मों, गानों और निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर है. एक तरफ उनके लाखों फैंस इस खबर से हैरान हैं, वहीं इंडस्ट्री में भी इस कानूनी पचड़े ने हलचल मचा दी है.

आगे क्या होगा?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पवन सिंह इन आरोपों से खुद को बचा पाएंगे या यह केस उनकी छवि पर गहरा धब्बा छोड़ देगा. कोर्ट का आदेश आने के बाद वाराणसी पुलिस जल्द ही FIR दर्ज करने वाली है और इसके बाद जांच की गाड़ी आगे बढ़ेगी.

यानी भोजपुरी सिनेमा के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह के लिए यह विवाद किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के क्लाइमेक्स से कम नहीं है.

ये भी देखिए:

Hartalika Teej 2025 से पहले पवन सिंह का गाना ‘सेनुर रंग’ फिर हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर छाया रोमांस

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com