₹5.69 लाख में आया 2025 Maruti Suzuki Eeco, अब 6-सीटर और 5-सीटर ऑप्शन के साथ दमदार फीचर्स

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

2025 Maruti Suzuki Eeco: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर वैन Eeco का नया 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे और ज्यादा सेफ और मॉडर्न फीचर्स से लैस किया है. अब यह वैन OBD2 और E20 फ्यूल कंप्लायंट भी हो गई है. नई ईको की कीमत ₹5.69 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

सेफ्टी पर खास जोर

2025 Maruti Suzuki Eeco अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हो गई है. कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए हैं, जबकि पुराने मॉडल में केवल 2 फ्रंट एयरबैग्स मिलते थे. इसके अलावा नई ईको में अब ये सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं:

  • सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट्स
  • सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स और फोर्स लिमिटर्स (फ्रंट सीट्स के लिए)
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • ABS और EBD
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • सीटबेल्ट रिमाइंडर्स (फ्रंट ऑक्यूपेंट्स के लिए)
  • इन अपग्रेड्स के बाद ईको अब फैमिली और कमर्शियल यूजर्स दोनों के लिए ज्यादा भरोसेमंद विकल्प बन गई है.

सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में बड़ा बदलाव

कंपनी ने अब 7-सीटर वेरिएंट को बंद कर दिया है. इसकी जगह अब दो नए 6-सीटर वेरिएंट्स पेश किए गए हैं, जिनमें खास बात है कि ये कैप्टन सीट्स के साथ आते हैं और सभी सीटें फॉरवर्ड-फेसिंग हैं.

5-सीटर वेरिएंट पहले की तरह उपलब्ध रहेगा. अब इसमें बूट में लगेज रिटेंशन हुक्स भी दिए गए हैं, जिससे सामान इधर-उधर नहीं हिलेगा.

डिज़ाइन और इंटीरियर

बाहरी डिज़ाइन में बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। नई ईको में अब भी मिलते हैं:

  • रेक्टैंगुलर हैलोजन हेडलैम्प्स
  • वर्टिकल टेल-लैंप्स
  • 13-इंच के स्टील व्हील्स

हालांकि, इंटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं:

  • नया फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (अब PVC सीट्स नहीं)
  • रिक्लाइनिंग आउटबोर्ड फ्रंट सीट्स
  • अपडेटेड रूफ लाइनर्स और पिलर ट्रिम्स (एयरबैग्स के लिए)
  • डैशबोर्ड और थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पहले जैसे ही हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

नई ईको में वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन अब यह E20 फ्यूल-कंप्लायंट हो गया है.

  • पावर – 82PS
  • टॉर्क – 105.5 Nm
  • गियरबॉक्स – 5-स्पीड मैनुअल

इसके अलावा, CNG वर्जन भी उपलब्ध है (सिर्फ 5-सीटर में), जो 72PS पावर और 95Nm टॉर्क देता है.

कुल मिलाकर मारुति सुजुकी ने 2025 ईको को अब पहले से ज्यादा सुरक्षित, प्रैक्टिकल और मॉडर्न बना दिया है. नई सेफ्टी किट, सीटिंग ऑप्शन्स और ग्रीन-फ्यूल कंप्लायंस के साथ यह वैन न केवल फैमिली कार बल्कि कमर्शियल यूजर्स के लिए भी एक मजबूत विकल्प साबित होगी.

ये भी देखिए:

सिर्फ ₹4.26 लाख में आया 2025 Maruti Suzuki S-Presso, दमदार फीचर्स और हाई माइलेज ने लोगों को बनाया दीवाना

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com