Bihar ANM Recruitment 2025: 5006 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Bihar ANM Recruitment 2025: स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार (SHS Bihar) ने हेल्थ सेक्टर में बड़ी भर्ती निकाली है. इस बार कुल 5006 सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM) पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए 14 अगस्त 2025 सुबह 10 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तय की गई है. आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे.

कितने पदों पर भर्ती?

इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न कैटेगरी में कुल 5006 पदों को भरा जाएगा. इसका विवरण इस प्रकार है:

  • ANM (HSC) – 4,197 पद
  • ANM (RBSK) – 510 पद
  • ANM (NUHM) – 299 पद
  • कुल – 5,006 पद

योग्यता और उम्र सीमा:

  • उम्मीदवार के पास दो साल का फुल टाइम एएनएम ट्रेनिंग डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए.
  • बिहार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (BNRC) में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.
  • न्यूनतम उम्र: 21 साल (1 अगस्त 2025 तक)
  • अधिकतम उम्र (महिला उम्मीदवारों के लिए):
  • सामान्य/ईडब्ल्यूएस: 40 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति: 42 वर्ष
  • सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट भी मिलेगी.

आवेदन शुल्क:

उम्मीदवारों को आवेदन करते समय कैटेगरी के अनुसार फीस जमा करनी होगी:

  • सामान्य/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹500
  • एससी/एसटी (बिहार निवासी): ₹125
  • बिहार की आरक्षित/अनारक्षित महिला उम्मीदवार: ₹125
  • बिहार से बाहर के सभी उम्मीदवार (पुरुष/महिला): ₹500
  • दिव्यांग (40% या उससे अधिक): ₹125

आवेदन प्रक्रिया – ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  1. आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं.
  2. SHS Bihar ANM Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.
  3. ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें.
  4. आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क से जुड़ी जानकारी भरें.
  5. जरूरी दस्तावेज अपलोड कर शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.

उम्मीदवार आवेदन सबमिट करने से पहले भरी गई जानकारी ध्यान से जांच लें, ताकि किसी तरह की गलती न रह जाए.

वेतन और चयन प्रक्रिया:

  • चयनित एएनएम को मासिक वेतन ₹15,000 मिलेगा.
  • चयन प्रक्रिया और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की पूरी जानकारी 12 अगस्त 2025 को जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
  • यह भर्ती बिहार के हेल्थ सेक्टर को मज़बूत बनाने और राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए की जा रही है.
  • इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 28 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, क्योंकि उसके बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

ये भी देखिए:

Assam Rifles Recruitment 2025: 69 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता और सैलरी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com