निरहुआ-आम्रपाली दुबे का नया भोजपुरी गाना ‘बिड़ी’ हुआ वायरल, फैंस बोले – जोड़ी नंबर वन

Sachin Singh
Written by: Sachin Singh

Updated on:

Follow Us

Dinesh Lal Yadav Amrapali Dubey Bhojpuri song Bidi: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) जब भी साथ आते हैं, धमाल मच जाता है. इस बार दोनों का नया भोजपुरी गाना ‘बिड़ी’ (Bidi) रिलीज़ होते ही धूम मचा रहा है. गाना यूट्यूब पर आते ही गर्दा उड़ा चुका है और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं.

शानदार केमिस्ट्री से फैंस हुए फिदा

इस वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ने कमाल कर दिया है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री और जुगलबंदी देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं. हमेशा की तरह इस गाने में भी उनकी जोड़ी ने साबित कर दिया कि वे भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ियों में से एक हैं.

गाने की स्टोरी और अंदाज

गाना ‘बिड़ी’ में निरहुआ और आम्रपाली पति-पत्नी के रोल में नज़र आ रहे हैं. गाने में दोनों के बीच प्यार भरी नोकझोंक देखने को मिलती है। कहानी बड़ी मजेदार है—आम्रपाली बीड़ी पीने की शौकीन बनती हैं और साड़ी जला लेती हैं, वहीं निरहुआ पान खाने के चक्कर में अपनी कुर्ता खराब कर बैठते हैं. इसी बात से दोनों के बीच नोकझोंक और बवाल होता है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

गाने की खासियत

  • इस गाने को निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने खुद अपनी आवाज में गाया है, जो इसे और खास बना देता है.
  • गाने का अंदाज भले ही पुराना हो, लेकिन इसमें एक नया और ताज़गी भरा स्टाइल देखने को मिलता है.
  • इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि इसे बिहार के फोक म्यूजिक पर तैयार किया गया है, जो सुनने के बाद हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देता है.
  • गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है.

क्यों खास है ‘बिड़ी’

यह गाना ना सिर्फ निरहुआ और आम्रपाली के पुराने स्वैग को फिर से सामने लाता है, बल्कि सुनते ही गुजरे जमाने की यादें भी ताजा कर देता है. यही वजह है कि इसे 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगातार इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ रही है.

ये भी देखिए:

निरहुआ का जबरदस्त कमबैक! इमोशन और एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर धमाल

Sachin Singh

Sachin Singh

सचिन सिंह 4 साल से मीडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग से लेकर न्यूज कंटेट राइटर के तौर पर काम किया है. वह टेक, ऑटो, एंटरटेनमेंट और इस्पोर्ट्स पर लिखने में रुची रखते हैं.

For Feedback - khabarpodcast19@gmail.com